Satish-Jain
Satish-Jain

छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्देशक सतीश जैन जी से खास चर्चा फिल्म हंस झन पगली फंस जबे की 1 साल पूर्ण होने पर

CGFilm – वर्ष 2019 में रिलीज हुई सतीश जैन की हंस झन पगली फंस जबे को एक साल पूरे हो गए हैं। आपको बता दें कि फिल्म 14 जून को रायपुर के श्याम टॉकीज सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों में एक साथ रिलीज हुई थी। रिलीज होते ही इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया। और देखते ही देखते टॉकीजों के हर शो हाउसफुल होने लगे। इसके अलावा दर्शकों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने खासी मशक्कत करनी भी पड़ी। साथ ही फिल्म ने लगातार 100 से ज्यादा दिनों तक चलने का रिकॉर्ड भी बनाया। ये रिकॉर्ड उस वक्त बना जब थियेटर दर्शकों का इंतजार किया करते थे। तो ऐसी है छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्देशक सतीश जैन की फिल्मों का जलवा…
हंस झन पगली के एक साल पूरे होने पर cgfilm.in ने निर्देशक सतीश जैन से खास चर्चा की। सतीश जैन ने कहा- फिल्म को 14 जून को एक साल पूरे हो गए हैं। फिल्म को लेकर छत्तीसगढ़ के दर्शकों और कलाकारों की बहुत सारी बधाईयां आई हैं। लेकिन अभी तो कोरोना संक्रमण की वजह से कुछ कर भी नहीं सकते। यदि स्थितियां सामान्य होती तो इसे सेलिब्रेट जरूर करते। लेकिन ऐसा नहीं हो सकता, तो ये भी ठीक है। अभी अनुशासित रहकर हमें कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में अपना सहयोग देना है।

सतीश जैन आगे कहते हैं कि फिल्म के एक साल पूरी होने की खुशी है, लेकिन कोरोना को लेकर दुख भी है। क्योंकि छत्तीसगढ़ में टॉकीजें बंद हो गई हैं, इसके चलते बहुत सारी बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज नहीं हो पा रही हैं। बहुत सारी फिल्मों की शूटिंग आधी में ही अटकी हुई है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के निर्माता और निर्देशक भी संशय में है कि क्या होगा, कैसे होगा, कब लॉकडाउन खुलेगा और कब शूटिंग शुरू होगी? फिलहाल तो सब यही सोच रहे हैं, कब छत्तीसगढ़ में स्थितियां सामान्य हो।