Chal Hat Kono Dekh lihi
Chal Hat Kono Dekh lihi

चल हट कोनो देख लिही… पीवीआर-मल्टीप्लेक्स सहित 60 सिनेमाघरों में 13 को होगी रिलीज

CGFilm.in | छॉलीवुड के प्रसिद्ध प्रोडयूसर छोटे लाल साहू द्वारा निर्मित एवंं छत्तीसगढ़ी, भोजपुरी, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सिल्वर जुबली डॉयरेक्टर सतीश जैन के निर्देशन में बनी छत्तीसगढी फिल्म चल हट कोनो देख लिही आगामी 13 मई से पूरे छत्तीसगढ में एक साथ प्रदर्शित होने जा रही है। यह फिल्म प्रदर्शन के पहले ही रिकार्ड तोड़ रही है, क्येांकि एक साथ पूरे छत्तीसगढ में 60 सिनेमाघरों व पीवीआर व मल्टीप्लेक्स में लगने जा रही है, जबकि एक साथ हिन्दी फिल्मों को भी एक ही तिथि को इतना स्क्रीन नहीं मिल पाता है।

मोर छहंइा भुइंया से लेकर हंस झन पगली फंस जाबे तक लगातार सिल्वर जुबली फिल्म देने वाले प्रसिद्ध निर्देशक सतीश जैन द्वारा निर्देशित इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। यह जानकारी भिलाई में पत्रकारों से चर्चा करते हुए निर्माता छोटेलाल साहू एवं अभिनेता रजनीश झांजी व नायक दिलेश साहू ने संयुक्त रूप से कही।

ज्ञातव्य हो कि सतीश जैन द्वारा निर्देशित फिल्म हंस झन पगली फंस जाबेे गत दो वर्ष पूर्व 100 दिन पार किया था ! उसके बाद से  ही सतीश  जैन की फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। दर्शकों की डिमांड के अनुसार श्री जैन ने उनके पसंद की फिल्म चल हैट कोनो देख लीहि बनाया जिसकी शूटिंग के दौरान से ही दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।  

फिल्म की टीम का परिचय :-

उल्लेखनीय है कि फिल्म में अनिकृती चौहान और दिलेश साहू की केमिस्ट्री खूब जम रही है, फिल्म में रजनीश झांझी, अंजलि चौहान, प्रदीप शर्मा, अनिल शर्मा, अनुराधा दुबे, मनोज वर्मा, डॉ. अजय सहाय, हेमलाल कौशल, उपासना वैष्णव, शमशीर  सिवानी, तेजराम साहू, मनोज जोशी, सलीम अंसारी, क्रांति दिक्षित, अंशुल अवस्थी, तुषार कांत शर्मा, जानसन अरुण ( तंबी ), शैलेश साव, छोटेलाल साहू, राजू शर्मा, सलीम खान, उषा विश्वकर्मा, सुब्रत दादा, अनुपम भार्गव, राजेंद्र कपूर, जयराम भगवानी, पुष्पांजलि शर्मा, मनीषा वर्मा, पूजा देवांगन, आराध्या सिन्हा, रिया साहू, संगीता निषाद, संध्या वर्मा, जागृति सिन्हा, सलिनी विश्वकर्मा, प्रतिभा राजपूत, रुचिका कांबोज, विशाल साहू ये सभी कलाकार मुख्य सहायक अभिनेता, अभिनेत्री के रूप में नजर आयेंगे द्य इस फिल्म के कथा,पटकथा एवं गीतकार सतीश जैन का है.

सहायक टीम :-

संवाद वीरू ठाकुर का है.म्यूजिक सुनील सोनी का है. गानो में स्वर दिया है सुनील सोनी, अनुपमा मिश्रा, अल्का चंद्राकर, परगनिहा, नितिन दुबे है. कोरिओग्राफी निशांत उपाध्याय, चंदन दीप की है. एक्शन स्वर्गीय अन्दलीब पठान का दिखाई देगा। कार्यकारी निर्माता टिकेश्वर साहू जी, कैमरा में कमल दिखाया है तोरण राजपूत ने और कास्ट्यूम डिजाइनर किया है सरिता जैन ने और मुख्य सह – निर्देशक भूपेंद्र चंदनिया है, असिस्टेंट डायरेक्टर में मनोज कुमार पाण्डेय, रूनझून जैन, दिपक कुर्रे , प्रोडक्शन डिजाइन आलेख चौधरी ने किया है. एसोसिएट डॉयरेक्टर सलीम अंसारी जी है. पोस्ट प्रोडक्शन स्वप्निल डिजिटल स्टूडियो रायपुर, इस फिल्म का म्यूजिक रिलीज ए.वी. एम. गाना.चैनल में रिलीज हो चुका है।

Connect with us:
Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmIn