CGFilm – छत्तीसगढ़ी फिल्म चक्कर गुरूजी की… सफलता के बाद अब मिनी टॉकीज एप पर 23 जुलाई, 2020 को सुबह 10 बजे एक और छत्तीसगढ़ी फिल्म प्रेम छत्तीसगढिय़ा रिलीज होने वाली है।

जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि कोरोना संक्रमण के चलते छत्तीसगढ़ में इन दिनों सिनेमाघरों में ताला लटका हुआ है। तो ऐसे समय में सबसे बड़ी समस्या क्षेत्रीय फिल्मों के प्रदर्शन को लेकर महसूस की जा रही थी। मार्च महीने से लगातार सिनेमाघरों के बंद होने के चलते बड़े बजट की फिल्मों सहित करीबभर दर्जनभर छत्तीसगढ़ी फिल्मों का प्रदर्शन नहीं हो पा रहा है। वहीं अब छत्तीसगढ़ी फिल्मों के लिए भी मोबाइल पर मिनी एप्प लांच हो गया है। इसके जरिए छत्तीसगढ़ी फिल्मों के दर्शक अपने मनपसंद फिल्में इस एप्प के जरिए देख सकते हैं।

पिछले शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए मिनी टॉकीज एप के संचालक शब्बीर जांगड़े ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डिजिटल प्लेटफार्म से छत्तीसगढ़ी सिनेमा को एक नई दिशा मिलेगी। साथ ही छत्तीसगढ़ी फिल्मों के दर्शक कम बजट में अपनी पसंदीदा फिल्म देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस एप्प के जरिए बहुत सी छत्तीसगढ़ी फिल्में अपलोड भी हो चुकी है, इसमें चक्कर गुरुजी के, जुग-जुग के बंधना, प्रेम छत्तीसगढिय़ा जैसी फिल्में शामिल हैं।

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…