Anupam Bhargav
Anupam Bhargav

CGFilm – छत्तीसगढ़ी सिनेमा के युवा फिल्म निर्देशक अनुपम भार्गव द्वारा निर्देशित छत्तीसगढ़ी फिल्म रजनी के सभी राइट एन माही फिल्म प्रोडक्शन ने खरीद लिए हैं। अनुपम भार्गव ने बताया कि फिल्म बनने के बाद उन्होंने निर्माता मोहित साहू से संपर्क किया और छत्तीसगढ़ी सिनेमा के एक्शन स्टार दिलेश साहू और नवोदित अभिनेत्री रेनू वर्मा द्वारा अभिनीत इस फिल्म को देखने का अनुरोध किया। इस रोमांटिक फिल्म को देखने के बाद मोहित साहू ने फिल्म को बहुत पसंद किया। खासकर फिल्म के संगीत की बहुत तारीफ की। दिलेश साहू के शानदार अभिनय और नई अभिनेत्री रेनू वर्मा के काम को भी बहुत पसंद किया। फिल्म देखने के साथ ही उन्होंने यह निर्णय ले लिया कि इस फिल्म को वह अपने बैनर एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन से रिलीज करना चाहते हैं और उन्होंने फिल्म के सभी राइट अनुपम भार्गव से ले लिए जो पहले इसके निर्माता भी थे और इसके साथ ही एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन ने अपने बैनर में बनने वाली फिल्मों के अलावा दूसरे बैनर की फिल्मों को भी खरीदने का सिलसिला चालू कर दिया है।

निर्माता मोहित साहू कहते हैं अगर फिल्म का कंटेंट अच्छा है तो उनके द्वार हर उस फिल्म के लिए खुले हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। अनुपम भार्गव ने बताया इस फिल्म में दिलेश साहू ने बहुत ही अलग तरीके का रोल निभाया है और उनके काम से प्रभावित होकर मैं आगे भी उनके साथ कुछ फिल्में बनाने जा रहा हूं। अनुपम ने बताया कि फिल्म रजनी बहुत मेहनत से बनी है। इस फिल्म के दौरान यूनिट ने कई उतार-चढ़ाव देखे एक समय तो यूनिट के सभी 25 सदस्य बीमार हो गए थे। उसके बाद भी फिल्म को सभी ने पूरी लगन से कंप्लीट किया जल्द ही फिल्म के गाने ट्रेलर एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर देखने को मिलेंगे। फिल्म में लीजेंड कलाकारों रजनीश झांजी, उपासना वैष्णव, पुष्पेंद्र सिंह के साथ-साथ अमित गोस्वामी, अनिरुद्ध ताम्रकार, शैलेंद्र भट्ट, लतीश भांगे जैसे उम्दा कलाकार नजर आएंगे। संगीत मनोहर यादव का है। फिल्म के गाने शशि भट्ट ने लिखे हैं। फिल्म के लेखक निर्देशक अनुपम भार्गव है।

अनुपम ने बताया किस फिल्म की कहानी की प्रेरणा उन्हें अपनी पत्नी नीतिका भार्गव से मिली। फिल्म सरकारी नौकरी और बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दे को उठाते हुए आज के युवाओं के सपनों और उनकी महत्वाकांक्षाओं जिंदगी के संघर्ष के बीच पनपी एक प्रेम कहानी है। अनुपम को उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।

अनुपम भार्गव – मोहित साहू