Mohan Sundrani
Mohan Sundrani

लॉकडाउन के बीच छोटे तबकों की पीड़ा को समझते हुए राज्य सरकार और कई स्वयंसेवी संस्थानों ने लगातार मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। लेकिन छॉलीवुड कलाकारों और लोक कला मंच से जुड़े कई छोटे कलाकारों को आज भी आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ लोक कला संस्थान के अध्यक्ष मोहन सुंदरानी ने कलाकारों की मदद के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। पत्र में मोहन सुंदरानी ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ में हजारों की संख्या में लोक कलाकार लोकमंच के जरिए अपनी जीविका चलाते हैं। लेकिन पिछले 70 दिनों से वे बेरोजगारी की चौखट पर खड़े हैं और उनके पास कोई काम नहीं होने से वे आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गए हैं।

इसके साथ ही उनका परिवार के जीविकोपार्जन के लिए भी बड़ा मुश्किल हो रहा है। श्री सुंदरानी का कहना है कि लोक कला मंच से जुड़े कलाकारों के सामने परिवार चलाने काफी कठिनाई हो रही है। इसलिए मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से लोक कलाकारों को भी आर्थिक अनुदान देने की कृपा करें। ताकि जरूरतमंद कलाकार अपना जीवनयापन भलीभांति कर सकें।

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं सीजीफिल्म.इन लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही सीजीफिल्म.इन की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। सीजीफिल्म.इन से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…