Sanju Ki Dulhaniya

CGFilm.in छत्तीसगढ़ी फिल्म संजू के दुल्हनिया 8 जुलाई को एक साथ लगभग 28 सिनेमाघरों में रिलीज होगी। श्री शिवाय फिल्मस् के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्देशक हितेश कुमार देवांगन हैं। हितेश ने मुंबई और दिल्ली के कई सिनेमा और सीरीयल में बड़े प्रोडक्शन में काम भी किया है। प्रवीर कुमार गुप्ता और गीतिका चंद्राकर फिल्म के निर्माता हंै। फिल्म अपनी परम्परा संस्कृति को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। कहानी और संवाद हितेश कुमार देवांगन व माहेश्वर नाग ने लिखा है।
आपको बता दें कि इस फिल्म से छत्तीसगढ़ के जाने-माने अभिनेता रजनीश झांझी के पुत्र लक्षित झांझी और गुंजन अग्रवाल डेब्यू कर रही हैं। फिल्म के अन्य कलाकार रजनीश झांझी, उपासना वैष्णव, पुरन किरी,मंजु लता राठौर,विक्रम राज,पवन गुप्ता,सुखनंदन राठौर, नीलू गुप्ता, उपासना वैष्णव, दीपक मेरीया, किरण वर्मा, मोनिका जैन, पायल विशाल, अपूर्वा सिरमौर, ओमकार चौहान, अजीत सिंह, एम. आर. रवीश, लोकेश पटेल, प्रांजल राजपूत, संजय, गौरव साहू, सचिन सोनी, मनोज हैं।

टीप –

जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों। लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों। जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं। इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।

इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है की। वो छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए। ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले। वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की… Cgfilm.in

Connect with us:

Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI