Manoj Verma


CGFilm.in भूलन द मेज के लिए नेशनल अवार्ड से नवाजे गए मनोज वर्मा को नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष गणेश कर और उनकी धर्मपत्नी दीपाली सरावगी ने बधाई दी। इस अवसर पर पीआरओ दिलीप नामपल्लीवार भी उपस्थित थे।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘भूलन द मेज’ को नेशनल अवार्ड मिला। पहली बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए छत्तीसगढ़ी फिल्म का चयन किया गया है। निर्माता मनोज वर्मा की ‘भूलन द मेज’ को नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के हाथों फिल्म के निर्माता मनोज वर्मा ने यह पुरस्कार हासिल किया।

गौरतलब है कि इसी साल 22 मार्च 2021 को तत्कालीन सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पुरस्कारों की घोषणा की थी। इसमें ‘भूलन द मेज’ को शामिल किया था।यह फिल्म इससे पहले कोलकाता, दिल्ली, ओरछा, आजमगढ़, रायपुर, रायगढ़, एवं अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल इटली एवं कैलिफोर्निया भी पुरस्कार हासिल कर चुकी है। फिल्म में पीपली लाइव के नत्था यानी ओंकार दास मानिकपुरी लीड रोल में हैं। मुकेश तिवारी, राजेंद्र गुप्ता, अनिमा पगारे, पुष्पेंद्र सिंह, संजय महानंद, अनुराधा दुबे भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म शूट करने में 34 दिन लगे। शूटिंग गरियाबंद से 30 किलोमीटर दूर महुआभाठा गांव के जंगलों में की गई है।