कामना फिल्मस् के बैनरतले बनने वाले एक और छत्तीसगढ़ी एलबम जियरा जराये सतरंगी रे …बहुत जल्द आपके सामने होगी। इस वीडियो सांग में गौरव एक बार फिर धमाल मचाने वाले हैं। इससे पहले गौरव की दीवाना, मोर निंदिया जैसे वीडियो सांग सामने आए हैं, जिसमें उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया है। वहीं उनका एक और वीडियो सांग प्यार होगे रे भी बहुत जल्द आने वाला है।
कामना फिल्मस् के बैनरतले बने इस वीडियो सांग के निर्माता दरश विश्वकर्मा, निर्देशक सुनील सागर और कलाकार में गौरव के साथ नायिका हेमा शुक्ला हैं। निर्देशक सुनील सागर का कहना है कि कोरोना संक्रमण के दौर में फिल्म बनाना संभव नहीं, इसलिए एलबम के माध्यम से अपनी कल्पना को छोटे पर्दे पर उकेरने की छोटी सी कोशिश कर रहे हैं। इस वीडियो सांग में दो प्रेमी नायक नायिका का किरदार निभाया है गौरव और हेमा शुक्ला ने। इन दोनों की केमेस्ट्री ही इस गाने का खास आकर्षण है, जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगी, ऐसा विश्वास है।
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं सीजीफिल्म.इन लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही सीजीफिल्म.इन की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। सीजीफिल्म.इन से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…