Son Chiraiya
Son Chiraiya

Cgfilm.in – हमर छत्तीसगढ़ लोक कलामंच की प्रस्तुति बनके तै सोन चिरईया … गाना 2 नवंबर को रिलीज होगा। इस गीत को गाया है रोशन साहू और मुनमुन चक्रवर्ती ने। गीतकर रोशन साहू, संगीतकार मानकचंद साहू, कोरियोग्राफी सतीश साहू और कलाकार हैं- काजल सोनबेर और प्रताप जंघेल

1 नवंबर को रिलीज होगा रानू सुन…
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के चलते इन दिनों फिल्मों का निर्माण और प्रदर्शन पर लगातार विराम लगा हुआ है। लेकिन अब धीरे-धीरे फिल्मों का निर्माण में गाईड लाइन के अनुसार शुरू हो चुका है। लेकिन इस बीच लगातार एक के बाद एक आ रहे छत्तीसगढ़ी गीतों ने दर्शकों का खासा मनोरंजन किया है। खासकर, यू-ट्यूब चैनल पर आने वाले छत्तीसगढ़ी गीतों ने…। इसी कड़ी में हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस यानी एक नवंबर को सुबह 6 बजे मुस्कान स्टार वल्र्ड रानू सुन गीत रिलीज होने वाला है। इस गीत का निर्माण और निर्देशन रिंकू साहू ने किया है। गीत सुप्रसिद्ध रचनाकार सूबे सिंग चौहान और संगीत देव लाल बरिहा का है। इस गीत को गाया है बाबू राजन कर और शारदा यादव ने। वहीं इस गीत में अभिनय किया है प्रिंस मिश्रा और मंजू चक्रधारी ने। तो तैयार रहिए इस गीत के लिए…

पैरी के सरगम…जल्द ही…
क्रिएटिव विजन की प्रस्तुति पैरी के सरगम जल्द ही आने वाला हैं। इसके निर्माता-निर्देशक दिग्विजय वर्मा हैं। स्वर-चंपा निषाद और भागवत निषाद के हैं। गीत भागवत निषाद ने लिखे हैं। संगीत मनोज दीवान, कोरियोग्राफर सतीश साहू, डीओपी राजू देवदास और संपादन बंटी मनवीर का है।

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…