johar-chhattisgarh
johar-chhattisgarh

CGFilm – छत्तीसगढ़ फिल्म जोहार छत्तीसगढ़ देखने श्याम टॉकीज, रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी पहुंचे। वहीं छत्तीसगढ़ के मंत्री शिव डहरिया और विधायक कुलदीप जुनेजा भी आज जोहार छत्तीसगढ़ पहुंचे। उन्होंने आम जनता के बीच बैठकर फिल्म देखी।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की बहुप्रतीक्षित फिल्म जोहार छत्तीसगढ़ आज यानी 31 जनवरी, 2020 को प्रदेश के 15 से अधिक सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हुई। फिल्म देखने आज दर्शकों की भारी भीड़ टॉकीजों में पहुंची थी। फिल्म देखने दर्शकों में काफी उत्साह था।

आपको बता दें कि फिल्म से राज साहू ने अपने कैरियर की शुरूआत की। वहीं देवेन्द्र जांगड़े, अभिनेत्री शिखा चिताम्बरे, अनिल शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, विक्रम राज, क्रांति दीक्षित, निशांत उपाध्याय, उपासना वैष्णव, हेमलाल कौशल, पुष्पांजलि शर्मा, ललित उपाध्याय, दीवाना पटेल भी इस फिल्म में आपको दिखाई देंगे।

रायपुर में यह श्याम टॉकीज में प्रदर्शित हुई। इसी तरह, चंद्रा टॉकीज भिलाई, के शेरा शेरा मल्टीप्लेक्स दुर्ग, शिव टाकीज बिलासपुर, सिटी सिनेमा बसना, सिटी सिनेमा सारंगढ़, निहारिका टॉकीज कोरबा, रामनिवास टाकीज रायगढ़, मनूराज टाकीज मुंगेली, बालाजी टाकीज कसडोल, अलकनंदा टाकीज अंबिकापुर, मा भुनेश्वरी टाकीज कवर्धा, मेट्रो टाकीज जांजगीर, अमर टाकीज धमतरी और श्री कृष्णा टाकीज राजनांदगांव में प्रदर्शित हुई।

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…