Daihan The Cow Men
Daihan The Cow Men

श्री कुंवर सिंह निषाद ( लोक कलाकार ), विधायक – गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र

CGFilm – एक और छत्तीसगढ़ी फिल्म दईहान (द काउ मैन) रिलीज को तैयार है। छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में ये फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी छत्तीसगढ़ी के गांवों की पृष्ठभूमि पर केंद्रित है। फिल्म के निर्माता मलयज साहू, और निर्देशक भूपेन्द्र साहू हैं। आपको तो याद ही होगा भूपेन्द्र साहू ने इससे पहले मया दे दे मया ले ले और परदेशी के मया जैसी फिल्मों का निर्माण किया था और वे दईहान लेकर दर्शकों के बीच आने वाले हैं।वैसे देखा जाए तो छत्तीसगढ़ राज्य बनने के साथ ही छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माण में भी काफी तेजी आई है। राज्य बनने के साथ ही अब तक सैकड़ों छत्तीसगढ़ी फिल्में बन चुकी हैं और कईयों का निर्माण जारी है। लेकिन बात करें दईहान (द काउ मैन) की तो इसकी कहानी छत्तीसगढ़ की संस्कृति और अस्मिता का जीवंत उदाहरण बनेगी। फिल्म दईहान को लेकर गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक व लोक कलाकार कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि ये फिल्म शुद्ध पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म है, इसलिए इसे पूरे परिवार के साथ आप सभी लोग अवश्य देखें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता और संस्कृति से परिचित कराने वाली ये फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। तो आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में पूरे परिवारके साथ इस फिल्म को अवश्य देखें।

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…