Bel Paan Mela
Bel Paan Mela

CGFilm – छत्तीसगढ़ी म्यूजिक एल्बम जगत के जाने-माने स्टार गौरव सिन्हा 26 फरवरी को मेला धमाका करने जा रहे हैं। गौरव सिन्हा एवं हेमा शुक्ला द्वारा अभिनीत “बेलपान-मेला” 26 फरवरी को यूट्यूब के जोया सीरीज छत्तीसगढ़ी चैनल पर रिलीज होने जा रहा है। जोया सीरीज द्वारा इसका टीज़र रिलीज कर दिया गया है, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। गौरव सिन्हा और छत्तीसगढ़ी फिल्मों की नायिका हेमा शुक्ला को लेकर “जोया सीरीज छत्तीसगढ़ी म्यूजिक” चैनल अपने इस पहले छत्तीसगढ़ी एल्बम से छत्तीसगढ़ी इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही है। आपको बता दें कि जोया सीरीज म्यूजिक चैनल एक जाना-माना नाम है। यह नागपुरी सादरी भाषा का फेमस म्यूजिक चैनल है जो सरगुजा से लेकर समूचे झारखंड में अत्यधिक लोकप्रिय है।

“बेलपान-मेला” के प्रोड्यूसर जोया सीरीज तथा को-प्रोड्यूसर फ्रांसिस एक्का हैं। जोया सीरीज अंबिकापुर के मीडिया इंचार्ज जीवन सिंह के अनुसार- “जोया सीरीज” नागपुरी भाषा के बाद छत्तीसगढ़ी भाषा के क्षेत्र में अपने इस खूबसूरत एल्बम “बेलपान -मेला “से छत्तीसगढ़ी एल्बम जगत में अपने कदम रखने जा रही है। “बेलपान-मेला” की शूटिंग अंबिकापुर के मैनपाट के अलावा रायपुर एवं इसके आसपास क्षेत्रों में की गई है “बेलपान-मेला” के लिरिक्स राइटर,म्यूजिक डायरेक्टर, एवं सिंगर विश्वहार आमेस (ओमेश प्रोजेक्ट) हैं। इस गीत का वोकल रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट पॉइंट रायपुर (मो.सिराज ) स्टूडियो में किया गया है। “बेलपान -मेला” के डायरेक्टर छत्तीसगढ़ के जाने माने सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर चंदनदीप हैं। इन्होंने ही इसकी कोरियोग्राफी भी की है। इसके डीओपी राजू देवदास हैं। वहीं टीम के अन्य सदस्यों में मेकअप मुराद खान, हेयर स्टाइल कविता एवं निधि, लाइट भवानी, रज्जू तथा खान का है।

एल्बम स्टार गौरव सिन्हा बड़ी तेजी सफलता की सीढ़ियां चढ़ते जा रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के एल्बम जगत में गौरव सिन्हा एक जाना पहचाना चेहरा बन चुके हैं। एक से एक सुपरहिट म्यूजिक एल्बम देने वाले गौरव के म्यूजिक वीडियो का छत्तीसगढ़ी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। यूट्यूब के जी म्यूजिक छत्तीसगढ़ी चैनल पर गौरव का “दीवाना” एवं “प्यार-प्यार” तथा एसआरके छत्तीसगढ़ी म्यूजिक चैनल पर “मोर निंदिया” तथा “जियरा जराये सतरंगी रे” तथा सार वीडियो पर “हो गेंव दीवाना” सुपरहिट एल्बम हैं, जिसे दर्शकों द्वारा सतत रूप से पसंद किया जा रहा है। गौरव सिन्हा ने बातचीत के दौरान बताया बहुत ही जल्दी वे छत्तीसगढ़ी फिल्मों में भी कदम रखने वाले हैं, उन्होंने बताया कि फिल्मों के ऑफर तो उनके पास लगातार आ रहे हैं लेकिन उन्हें एक अच्छी स्टोरी का इंतजार है।