Hans Jhan Pagali Fas Jabe
Hans Jhan Pagali Fas Jabe

CGFilm.in – छत्तीसगढ़ी फिल्मों के नामचीन निर्माता और निर्देशक सतीश जैन की फिल्म हंस झन पगली एक बार फिर धमाका करने को तैयार है। ये फिल्म 25 दिसंबर 2020 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में जल्द ही प्रदर्शित होगी। ये फिल्म 25 दिसंबर को प्रभात टॉकीज रायपुर, सिटी सिनेमा सारंगढ़, राम निवास टॉकीज रायगढ़, देवश्री धमतरी, शिवा बॉलीवुड बलौदाबाजार, गैलेक्सी सिनेमा नवापारा-राजिम, रामा मेट्रो शिवरीनारायण, निहारिका टॉकीज कोरबा, शिव टॉकीज बिलासपुर और ए.जी. सिनेमा नारायणपुर में प्रदर्शित होगी।

आपको बता दें कि पिछले साल 14 जून 2019 को ये फिल्म राजधानी के श्याम टॉकीज सहित छत्तीसगढ़ के कई सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी। हंस झन पगली ने अकेले राजधानी रायपुर में ही 95 दिनों तक सिनेमा हाल में लगातार चलती रही, वहीं छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में इसने 100 दिन का रिकॉर्ड भी बनाया था। हंस झन पगली एक ऐसी फिल्म बन गई थी, जिसकी वजह से टॉकीज के बाहर हर शो में ट्रैफिक जाम होता रहा है और हर शो हाउसफुल चला है। हंस झन पगली फंस जबे फिल्म सबरी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। इसने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। इसमें सुपर स्टार मन कुरैशी, अनिकृति चौहान, क्रांति दीक्षित, विक्रम राज, स्व. आशीष सेंदेरे, उपासना वैष्णव, पुष्पेंद्र सिंग, रवि साहू, हेमलाल कौशल, अजय सहाय, ललित उपाध्याय जैसे कई बड़े दिग्गज कलाकार हैं। इसके निर्माता छोटेलाल साहू और निर्देशक सतीश जैन हैं।

हंस झन पगली के एक साल पूरे होने पर सीजीफिल्म.इन ने निर्देशक सतीश जैन से जून 2020 में लंबी चर्चा की थी। तब सतीश जैन ने कहा था- फिल्म को 14 जून को एक साल पूरे हो गए हैं। फिल्म को लेकर छत्तीसगढ़ के दर्शकों और कलाकारों की बहुत सारी बधाईयां आई हैं।