Mai wada nibhanhu

कल 13 अगस्त एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और रिश्तों की कहानी से भरपूर है फिल्म

कल 13 अगस्त CGFilm.in छत्तीसगढ़ी फिल्म मैं वादा निभाहूं…13 अगस्त को रिलीज होगी। रिश्तों से अटूट बंधन से सजी ये छत्तीसगढ़ी फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। फिल्म डायरेक्टर याकूब खान का कहना है कि ये फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी, क्योंकि इसमें एक्शन, कॉमेडी और रोमांस का तकड़ा है। कुल मिलाकर ये फिल्म पैसा वसूल फिल्म होगी। काफी लम्बे अंतराल के बाद छत्तीगढिय़ा दर्शकों को पारिवारिक फिल्म देखने का अवसर स्थानीय श्याम सिनेमा 13 अगस्त से देखने मिलेगा ।

फिल्म के प्रोड्यूसर बीआर चवरे और सुषमा चवरे हैं। फिल्म में संदीप त्रिपाठी के अलावा अनुध्या चौधरी, अमित चक्रवती, प्रतिभा चौहान और लीना ठाकुर जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म के निर्दशक याकूब खान ने बताया कहानी छत्तीसगढ़ी सिनेमा के रेगुलर फिल्म कि कहानियों से बिल्कुल अलग होगी। मैं वादा निभाहूं के हर एक सीन के एक – एक किरदार को काफी स्टडी करके लिखा गया है। फिल्म के गाने से लेकर सारे डॉयलॉग्स छत्तीसगढ़ी रहन सहन के आस पास बुनी हुई है। जो दर्शको को काफी ज्यादा पसंद आएगी। फिल्म को साउथ की फिल्मों की तरह फिल्माया गया हैं। इसके एक्शन सीक्वेंश कुछ अलग डिफरेंट दिखाई देगा। कहानी में प्रेमी प्रेमिका के अलावा भाई बहन के प्यार को केंद्र में रखा गया हैं। बाकी मै वादा निभाहूं फिल्म के ट्रेलर को दर्शक काफी ज्यादा प्यार दे रहे हैं। फिल्म में एक बेहद सुरील राखी सांग भी हैं जो दर्शको को रिझाने में जरुर कामयाब होगी।raipur एक किरदार को काफी स्टडी करके लिखा गया है। फिल्म के गाने से लेकर सारे डॉयलॉग्स छत्तीसगढ़ी रहन सहन के आस पास बुनी हुई है।