Daihan the cow man
Daihan the cow man

CGFilm.in | छत्तीसगढ़ी फिल्म दईहान (द काउ मैन) हाल ही में आरम्भ फिल्मस् के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुई। आपको बता दें कि पिछले साल यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज होने के हफ्तेभर के अंदर ही इस फिल्म को एक मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी छत्तीसगढ़ी के गांवों की पृष्ठभूमि पर केंद्रित है। फिल्म के निर्माता मलयज साहू, और निर्देशक भूपेन्द्र साहू हैं। आपको तो याद ही होगा भूपेन्द्र साहू ने इससे पहले मया दे दे मया ले ले और परदेशी के मया जैसी फिल्मों का निर्माण किया है।
आंखों से अभिनय करने में माहिर संदीप पाटिल छत्तीसगढ़ी फिल्म दईहान (द काउ मैन) में मुख्य भूमिका में हैं। आपको बता दें कि संदीप पाटिल ने रंगमंच, कई गाने और शार्ट मूवी के साथ ही टीवी सीरियल में भी लगातार काम किया है। हाल ही में आई उनकी शार्ट मूवी मंडे मार्निंग.. दिल को छू जाने वाली है। 10 मिनट की इस मूवी में संदीप ने कमाल का अभिनय किया है। संदीप ने एक वेब सीरीज की जिसमें वो विलेन हैं। एंड टीवी पर एक और सीरियल मौका-ए-वारदात पर भी संदीप पाटिल ने किरदार निभाया है। इसके अलावा संदीप ने दूरदर्शन मध्यप्रदेश के कई सीरियल जैसे सपने सुहाने, गांव हमारा शहर से प्यारा आदि में काम किया है। इसके अलावा लाईफ ओके में आने वाला सावधान इंडिया, सोनी टीवी के क्राइम पेट्रोल, डीडी-वन के महात्मा ज्योतिबा फुले, एंड टीवी के लाल इश्क के साथ ही अंजान टीवी के सीरियल संघर्ष देवकी का में विलेन सूरजप्रताप सिंह की भूमिका अदा की, जिसे सबने सराहा।