Baiha Deewana
Baiha Deewana

CGFilm – छत्तीसगढ़ी फिल्म बईहा दीवाना 16 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। Orbit talkies mobile App में आप इसे देख सकते हैं। ऑरबीट फिल्म के बेनर तले बईहा दीवाना फिल्म बनाई गई है। इस फिल्म में राजधानी के युवा कलाकार ऋषि यदु अहम भूमिका में नजर आएंगे। ऋषि कई वषों से रंगमंच से जुड़कर कार्य कर रहे हैं और बॉलीवुड में लगातार प्रयास कर रहे हैं। कुछ छोटे-बड़े भी रोल कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म में भाई बहन के रिश्ते को बखूबी बताया गया हैं।

संदेशा मोर कलम के’ से थियेटर खुलते ही होगी रिलीज…
छत्तीसगढ़ी फिल्म संदेशा मोर कलम के.. जल्द ही आपके सामने आने वाली है। फिल्म एस.एन.फिल्म प्रोडक्शन मोहला की प्रस्तुति है। इसके निर्माता और निर्देशक नरेश छत्तीसगढिय़ा हैं। फिल्म के सह निर्माता रमेश उके और सह निर्देशक आर्यध्वज महिपाल हैं। इस फिल्म के संपादक दरश विश्वकर्मा ( कामना फिल्म बिलासपुर) हैं। इस फिल्म से समीर खान और पिंकी बंजारे छॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म के अन्य कलाकार सोनू मेश्राम, रमेश उके, शैलेन्द्र बाजपेई, डॉ.विजय कुमार शाही, अमित सोनू, गजेन्द्र मरकाम, सावित्री नेताम, शालू, आरती, सुधा लक्ष्मी जांगड़े, कुशल पाल, गोविन्दा, सुनीता सेन, राजकुमार, मनोज टेकाम, देवेंद्र, राजहंस, लायनसिंग, अभिमन्यु हैं।

छत्तीसगढ़ी फिल्म संदेशा मोर कलम की कहानी व पटकथा नरेश छत्तीसगढिय़ा, संवाद लक्ष्मण देशमुख राही, नरेश छत्तीसगढिय़ा, गीत व संगीत लक्ष्मण देशमुख राही और संगीत संयोजक प्रदीप रजत हैं। फिल्म के गानों को अपनी सुमधुर आवाज दी है- गायक प्रदीप रजत, कुंदन सोनी, विवेक दखने और गायिका चंपा निषाद ने। वहीं कोरियोग्राफर दिलीप बैस /लक्ष्मी नारायण निषाद और कैमरा लक्ष्मण यादव, प्रदीप विश्वकर्मा मोहन साहू का है। इसकी शूटिंग छत्तीसगढ़ के ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र राजनांदगांव के मोहला मानपुर क्षेत्र में की गई है। फिल्म में मुख्य किरदार डॉ. विजय कुमार शाही ने निभाया है। राजनांदगांव (मोहला) के वनांचल लोककला विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान सहयोग से एस.एन. प्रॉडक्शन के बैनर तले यह फि़ल्म बनी है। डॉ. शाही को इस फि़ल्म से काफी उम्मीदें है औऱ इसे वह अपने करियर का सबसे बेहतरीन ब्रेक मानते हैं।

छत्तीसगढ़ी फिल्म बईहा दीवाना