Chhattisgarh film artists mourn the death of Chhattisgarh's first Chief Minister Ajit Jogi
Chhattisgarh film artists mourn the death of Chhattisgarh's first Chief Minister Ajit Jogi

CGFilm – छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री व जेसीसी-जे सुप्रीमो अजीत जोगी का 74 साल की उम्र में 3.30 बजे निधन हो गया है। जोगी को हार्ट अटैक आने के बाद श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां 20 दिन तक चले इलाज के बाद आज शुक्रवार को फिर कार्डियक अरेस्ट आने से उनकी मौत हो गई है। अस्पताल प्रबंधन ने जोगी के निधन की पुष्टि कर दी है।

छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी जी के निधन की खबर पाकर छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत के कलाकारों शोक प्रकट की है। मनमोहन सिंह ठाकुर ने शोक सन्देश में लिखा है – “छत्तीसगढ़ी सिनेमा उद्योग ल दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग जईसे बनाये के सपना देखईय्या, छालीवुड के स्टार कलाकार मनला राजनितिक सहभागिता के पक्षकार… मोला देखते ही ##ओह्ह्हो मनमोहन का हाल हे जरा हटके… बोलके संबोधित करने वाला, प्रदेश के ## राजनीतिक चाणक्य ## जोगी जी, आपला शत शत नमन”

सन्तोष जैन जी ने कहा – “फिल्म विकास निगम का गठन करने वाले जोगी जी से अंतिम भेंट जोहर छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ी फिल्म के प्रदर्शन पर श्याम टाकिज में हुई थी, सादर नमन”

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं सीजीफिल्म.इन लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही सीजीफिल्म.इन की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। सीजीफिल्म.इन से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…