CGFilm.in गौरव सिन्हा आज छत्तीसगढ़ी वीडियो सांग के जाने-माने कलाकार बन चुके हैं। आपको बता दें कि गौरव ने दिशार्थ प्रोडक्शन के बैनर तले बने म्यूजिक एल्बम दीवाना से एंट्री की थी। यह एल्बम यूट्यूब के जी म्यूजिक छत्तीसगढ़ चैनल पर रिलीज हुआ था जिसमें गौरव और संजना की सुपरहिट जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा। वहीं गौरव का दूसरा बहुचर्चित एल्बम मोर निंदिया कामना फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले एसआरके म्युजिक छत्तीसगढ़ी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ जिसका निर्देशन डॉ. क्रांति कुमार ने किया। जिसने एक माह के भीतर तीन लाख से भी ज्यादा व्यू क्रॉस कर यह साबित कर दिया कि एल्बम स्टार गौरव की लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इसके बाद सितंबर महीने में ही गौरव कामना फिल्म प्रोडक्शन हाउस बिलासपुर के निर्माता दरश विश्वकर्मा एवं निर्देशक डॉ. क्रांति कुमार के साथ जियरा जराये सतरंगी रे में आए। इसके बाद गौरव सिन्हा अपने जन्मदिन पर 21 अक्टूबर को एक प्यार प्यार लेकर दर्शकों के बीच आए। वहीं गौरव का न्यू ईयर पर एक जनवरी को होगेंव दीवाना रिलीज होने वाला था, लेकिन कुछ कारणवश ये रिलीज नहीं हो पाया है, जो अब कल यानी 5 जनवरी को सुबह 7.00 बजे स्टार वीडियो चैनल पर रिलीज होगा। इसके प्रोड्यूसर सूरज वर्मा, कोरियोग्राफर अन्नीति घृतलहरे, कलाकार गौरव सिन्हा, निधि खुराना, गायक देविका पांडेय और शिवम सोनी, म्युजिक कुणाल पांडेय, गीत-कस्तूरी दिनेश, मेकअप संगीता सरकार हैं। उम्मीद है जिस तरह से गौरव अपने एलबम और वीडियो के जरिए युवा दिलों पर राज कर रहे हैं, उनका होगेंव दीवाना भी दर्शकों को जरूर पसंद आएगा।
जैसा कि आप सब जानते हैं पूरे विश्व में करोना के चलते दुनिया थम सी गई थी। इस वैश्विक महामारी के चलते आम जन जीवन बहुत प्रभावित हुई है। इससे मनोरंजन जगत भी बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ। फिल्म निर्माण भी रुक सा गया है लेकिन अब धीरे-धीरे पटरी पर आने की आशा प्रबल हो रही है। वहीं छॉलीवुड में भी इस दौर में अच्छे अच्छे एलबम यूटयूब चैनल में लगातार आ रहे हैं। वहीं एलबम की दुनिया में लगातार तीन सफल एलबम देने वाले गौरव सिन्हा एक उभरता स्टार बनकर सबको प्रभावित कर रहे हैं। उनके एलबम दीवाना, तोर निंदिया, जियरा जराय सतरंगी अलग-अलग यूटयूब चैनल में सफल हुई है।
Important Links
Contact Us
CGFilm.in
ICAN Infosoft Pvt. Ltd.
Sr MIG – 73, Sector – 3
Pt. Deen Dayal Upadhyay Nagar,
Raipur – 492010, Chhattisgarh
Phone: 0771 – 4090998
Whatsapp: +91 7-8691-9999-8
Email: [email protected]