shaharwali tola banahanv gharwali

CGFilm.in | छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी पर नियंत्रण होने के बाद अब छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्रीज में फिर रौनक आ गई है। हाल ही में ‘डार्लिंग प्यार झुकता नहीं’ और ‘प्रेमयुद्ध’ के बाद एक और छत्तीसगढ़ फिल्म रिलीज होने वाली है, जो लोगों को गुदगुदाएगी। यह फिल्म है ‘शहरवाली तोला बनाहंव मैं घरवाली’, जो नए साल में फरवरी में रिलीज होने वाली है। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। इस छत्तीसगढ़ी फिल्म को लेकर फिल्म की पूरी टीम बेहद उत्साहित है। इसके निर्माता-निर्देशक ज्ञानेश तिवारी हैं। श्री तिवारी इससे पहले ‘नदिया के पार’ और ‘आजा नदिया के पार’ का निर्माण व निर्देशन कर चुके हैं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

निर्माता-निर्देशक श्री तिवारी ने बताया कि यह फिल्म कोरोना काल से पहले से बनना शुरू हुई थी। कोरोना की वजह से इसके निर्माण में देरी हुई। अब यह फिल्म पूरी तरह बनकर तैयार है और नए साल में 25 फरवरी से रिलीज होने वाली है। श्रीराम मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को दर्शकों को लंबा इंतजार करना पड़ा है, लेकिन अब दर्शकों को हंसाने-गुदगुदाने के लिए तैयार है। फिल्म की पटकथा बहुत अच्छी है और संगीत भी लाजवाब है। उम्मीद है कि दर्शक इसे खूब पसंद करेंगे।

इस फिल्म के मुख्य कलाकार योगेश साहू, ब्रिजेश कमल, आस्था दयाल, उपासना वैष्णव, उर्वशी साहू, बोचको निषाद, विनोद उपाध्याय, सरला सेन, मनीषा वर्मा, पूजा देवांगन, तरुण बघेल, रामकुमार खांडे व बाबूलाल सेन हैं। फिल्म के गाने ज्ञानेश तिवारी, रामेश्वर कुमार, बुद्धेश नेताम व संतोष कश्यप ने लिखा है। वहीं इसे संगीत से पिरोया है सेवक राम यादव और सौरभ महतो ने। फिल्म के गायक बुद्धेश नेताम, चंपा निषाद और छत्तीसगढ़ ने प्रसिद्ध गायक अनुराग शर्मा हैं। वहीं फिल्मांकन यानी कैमरामैन श्याम राठौर हैं। फिल्म के कोरियोग्राफर विनय कौशिक व सूरज मानिकपुरी हैं।

निर्माता-निर्देशक ज्ञानेश तिवारी ने बताया कि पूरी टीम ने इस फिल्म को बनाने में कड़ी मेहनत की है। सभी कलाकारों ने बेहतर काम किया है। उन्हें उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।