Jayesh Kamavarapu
Jayesh Kamavarapu

CGFilm – अपने लुक को लेकर सुर्खियों में रहने वाले छत्तीसगढ़ी फिल्मों के अभिनेता जयेश कामवरपु एक फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए। रायगढ़ में फिल्म शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन करते उन्हें पैर में चोट लगी है। खबर है कि चोटिल होने के बाद भी जयेश ने दूसरे दिन भी शूटिंग की। जयेश इन दिनों प्रेम युद्ध फिल्म की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसके लिए उन्होंने 30 दिन में लगभग 13 किलो वजन तक घटाया है। इसके साथ ही हाल ही में उनकी एक फोटो भी आई थी जिसमें वे एक्शन सीन के लिए तैयारी करते नजर आ रहे हैं। साथ ही फिल्म के लिए उन्होंने मार्शल आट्र्स की ट्रेनिंग भी ली है। जिसमें लाठी, नान चाकू, तलवार चलाना और भी बहुत से फाइट शामिल है।

वैसे आपको बता दें कि जयेश छत्तीसगढ़ी और तेलुगू फिल्मों के जाने-माने कलाकार हैं। वे हर फिल्म में एक नए गेटअप में नजर आते हैं। जैसे हिंदी फिल्म न्यूटन में उनका मुंडन किया हुआ लुक काफी अलग था। वैसे ही तेलुगु फिल्म के लिए वजन बढ़ाया था। एक छत्तीसगढ़ी फिल्म थी जिसके लिए उन्होंने लगभग 3 साल तक बाल दाढ़ी और वजन बढ़ाए रखा था, पर किसी कारणवश फिल्म नहीं बन सकी।

वही जयेश की फिल्म न्यूटन की बात करें तो इस फिल्म की शूटिंग के लिए 40 दिन तक रोज उनका मुंडन किया जाता था। जयेश कहते हैं- हर कलाकार की तमन्ना होती है कि वो हर किरदार में फिट रहे। हर प्रकार का रोल करें और खासकर चैलेंजिंग रोल तो हर कलाकार निभाना चाहता है। क्योंकि एक ही किरदार में लगातार काम करते रहने से कलाकार अपने को बंधा सा महसूस करते हैं। इसलिए वो हर प्रकार का रोल निभाना चाहते हैं। जयेश ने छत्तीसगढ़ी, हिन्दी और तेलुगू भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। वे अभिनय के क्षेत्र में लगातार आगे बढऩे की आकांक्षा रखते हैं। उनकी हाल ही में नेटफ्लिक्स पर चमन बहार फिल्म रिलीज हुई है। इसमें हालांकि उनका रोल छोटा रहा, लेकिन काफी अच्छा था। इससे पहले वे दो छत्तीसगढ़ी फिल्मों अमित प्रधान की राम बनाही जोड़ी और गौरीशंकर दास के मया के घरौंदा में भी बतौर लीड रोल नजर आ चुके हैं। इसके अलावा कई तेलुगू फिल्मों में भी उन्होंने काम किया है।