CGFilm.in रायपुर … छत्तीसगढ़ में पहली बार एन माहि प्रोडक्शन में बनी वेबसिरिज सस्पेंस थ्रिलर लाल खदान कि कहानी है जिसे बहुत हल्के फुल्के अंदाज में बनाया गया है…कहानी एक लाश, एक भिखारी और कुछ किस्से लेकर चलती है, जिसमें बहुत सी नए किरदार जुड़ते जाते है और हर किरदार के अहम भूमिका है सभी में कहानी में नए नए ट्विस्ट आते है, इस कहानी को फैमली ड्रामा से भरपूर सजाया है कहानी – लाल खदान ……

लाल खदान

निर्माता – मोहित कुमार साहू
निर्देशक – कौशल उपाध्याय
कहानी /पटकथा /संवाद – निखिल साहू, कौशल उपाध्याय
संपादक – आर्य शर्मा
छायांकन – रजत सिंग राजपूत
सह निर्देशक – सुशील श्रीवास्तव
सहायक निर्देशक – आँचल गोस्वामी
डी आई – गौरांग त्रिवेदी
मेकअप – पुरषोत्तम
BGM – सोमदत्त पांडा
प्रोडक्शन हेड – स्वनिल फिलिमन
प्रोडक्शन – दिनेश उपाध्याय

लाल खदान

कलाकार –

निखिल साहू, हेमा शुक्ला, नितिन ग्वाला, शशांक द्विवेदी, आर्य शर्मा, सिगमा उपाध्याय, निखिल गुप्ता सुब्रत शर्मा, प्रांजल सिंह राजपूत, आदित्य पटेल,दीपा उपाध्याय, मास्टर अमन सेन, शमशेर शिवानी.ने अभिनय किया है … ट्रेलर 5 अप्रैल को N Mahi Films Production में आ चुका है.जो की छत्तीगढ़ी दर्शको ने बेहद पसंद किया है …१५.अप्रैल से एन .माहि फिल्म्स के ओट.अप्प(डिजिटल प्लेटफॉर्म ) ६.एपिसोड में देखि जा सकती है।

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों। लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों। जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं। इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।

इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है की। वो छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए। ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले। वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की… Cgfilm.in

Connect with us:

Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmIn