Roshan Vaishnav

CGFilm – छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उन्हें अवसर मिलने की देरी होती है आज कल छत्तीसगढ़ में संगीत का दौर बदल रहा है छत्तीसगढ़ी संगीत आज छत्तीसगढ़ के बाहर भी धूम मचा रहा है और इसका बहुत कुछ श्रेय आज के युवा पीढ़ी के संगीतकारों को भी जाता है जिसमें की रोशन वैष्णव छालिवुड का एक चमकता नाम है मात्र 19 साल की उम्र में रोशन वैष्णव जी ने पढ़ाई मा ज़ीरो तभू ले हीरो फ़िल्म का संगीत देकर छत्तीसगढ़ी फ़िल्म संगीत जगत में अपना नाम धमाकेदार अंदाज में दर्ज करवाया।

जब इस बारे में उनके करियर के बारे में उनसे पूछा गया
तब उन्होंने बताया कि संगीत के लिए जुनून उनमे बचपन से था और उन्होंने गुरुकुल में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद संगीत महाविद्यालय में भी संगीत सीखा एवं श्री रवि पटेल जी को वो अपना गुरु मानते हैं, उसके बाद उन्हें श्री केशव वैष्णव जी ने पहली बार पढ़ाई मा जीरो तभू ले हीरो फ़िल्म में मौका दिलवाया और तब से लेकर आज तक रोशन जी कई फिल्मों एवं अल्बम्स में अपना जौहर दिखा चुके हैं उनके कुछ गाये हुए हिट गीतों में दीवाना ,जिया लागे न,प्यार प्यार ,हे भगवान तैं,रामे रमय्या आदि हैं। रोशन वैष्णव जी का के संगीत से सजी नई फिल्म एक और लव स्टोरी 12 फरवरी को आने वाली है जिसके की सभी गाने पहले से ही सुपर हिट हो चुके हैं इन सब उपलब्धियों के लिए रोशन जी ने अपने माता पिता एवं परिवार मित्रों तथा प्रोड्यूसर श्री शिवनरेश केशरवानी, श्री केके सिन्हा एवं निर्देशक श्री सुनील सागर जी को धन्यवाद दिया।