एकान्त चौहान (CGFilm.in)। जनसंपर्क विभाग, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, ट्रिप्स एन ट्रिपर्स एवं छत्तीसगढ़ी क्रिएशन के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने चलो चले प्रकृति की ओर…ड्राइव फॉर टूरिज्म… के तहत छत्तीसगढ़ कार रैली का आयोजन शनिवार को किया गया। होटल ग्रैंड इम्पेरिया, वीआईपीरोड, से शुरू हुई यह रैली 2 अप्रैल को नवनिर्मित पर्यटन परिपूर्ण जि़ला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीर चबूतरा तक किया जायेगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े भी आए। इस अवसर पर उन्होंने फिल्म पुष्पा का मशहूर डॉयलॉग…पुष्पा झुकेगा नहीं… बोलकर अपने प्रशंसकों की वाहवाही लूटी।
आपको जरूर ये लग रहा होगा कि पुष्पा का ये डॉयलॉग श्रेयस तलपड़े ने क्यों कहा? तो चलिए आपका ये कनफ्यूजन भी हम दूर कर देते हैं। जैसा कि आप सब जानते ही हैं सुकुमार के निर्देशन वाली फिल्म पुष्पा- द राइज दर्शकों के बीच सुपरहिट साबित हुई। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने अल्लू अर्जुन को एक नई पहचान दिलाई। खासकर फिल्म ने डॉयलॉग… पुष्पा झुकेगा नहीं… और फ्लावर नहीं, फायर है मैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस डायलॉग को लोग हर समय प्रयोग में लाते हैं, असल में वह पुष्पा की मूल तेलुगू फिल्म का था ही नहीं। दरअसल, यह डायलॉग फिल्म को हिंदी में डब करते समय बनाया गया था। इस बात का खुलासा अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने किया है। जिन्होंने पुष्पा- द राइज के हिंदी संस्करण में अल्लू अर्जुन के आवाज की डबिंग की थी।
भूपेश सरकार की फिल्म नीति को भी सराहा
इस अवसर पर श्रेयास ने छत्तीसगढ़ पर्यटन को लेकर अपनी बात भी रखी। श्रेयस ने यहां के वातावरण को सुखद बताया और मौका मिलने पर फिर छत्तीसगढ़ आने की बात कही। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यों की जमकर सराहना की है। उन्होंने भूपेश सरकार की फिल्म नीति को भी सराहा। साथ ही श्रेयस ने कहा कि हमारे देश में एडवेंचर और रिलिजन टूरिज्म की बहुत संभावनाएं हैं।
छत्तीसगढ़ का वातावरण और मौसम काफी अच्छा
श्रेयस ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन को लेकर अपनी बात भी रखी। उन्होंने कहा कि यहां का वातावरण और मौसम काफी अच्छा है। यहां पर्यटन का क्षेत्र काफी विस्तृत है।
कौन प्रवीण ताम्बे फिल्म के कुछ सीन छत्तीसगढ़ में ही फिल्माए गए
श्रेयस तलपड़े ने अपनी फिल्म कौन प्रवीण ताम्बे को लेकर कुछ रोचक बातें कही। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल 2022 यानी आज से ठीक एक साल पहले उनकी ये फिल्म रिलीज हुई थी। और आज एक अप्रैल 2023 को छत्तीसगढ़ में आपके बीच आकर काफी अच्छा लग रहा है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस फिल्म के कुछ सीन छत्तीसगढ़ के स्टेडियम में फिल्माए गए थे। उनका कहना है कि उन्होंने बहुत सारे लोकेशन देखें, पूरे देश में, लेकिन यहां का वातावरण और मौसम के अनुसार यहां शूटिंग करना काफी सुखद रहा।
जय जोहार…छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा
श्रेयस ने कार्यक्रम की शुरूआत जय जोहार…से की। वहीं उन्होंने कार्यक्रम के समापन अवसर पर छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा…कहकर प्रदेशवासियों का दिल जीत लिया।
दो बार और छत्तीसगढ़ आ चुके हैं श्रेयस
आपको बता दें कि श्रेयस इससे पहले दो बार और छत्तीसगढ़ आ चुके हैं। श्रेयास तलपड़े बॉलीवुड के कलाकार हैं उन्होंने ने हिंदी और मराठी दोनों भाषाओं की फिल्मों में काम किया हैं। उन्होंने फिल्म गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल 3, हाउसफुल 2 और गोलमाल अगेन जैसी फिल्मों में भी काम किया हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा में श्रेयस ने हिंदी डबिंग की है। वे इस फिल्म के मशहूर डॉयलॉग… मैं झुकेगा नहीं… से काफी मशहूर भी हुए हैं।
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।
इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…
Connect with us:
Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI