अनुपम भार्गव

cgfilm.in छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता और निर्देशक अनुपम भार्गव का सड़क हादसे में निधन हो गया। गुरुवार को वे अपनी पत्नी निकिता जायसवाल के साथ बिलासपुर से रायपुर जा रहे थे। सरगांव के पास किसी भारी वाहन ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अपोलो हॉस्पिटल लाया गया था। यहां अनुपम की मौत हो गई।
अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे


अनुपम अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। उनके बुजुर्ग माता-पिता सूर्य विहार सरकंडा में किराए के मकान में रहते हैं। हास्य व्यंग्य कार्यक्रम के साथ स्थानीय टीवी चैनल में उन्होंने शुरुआत की थी।
2013 में किया छत्तीसगढ़ी फिल्मों में डेब्यू
2008 में वे माई एफएम में जॉकी बने। काफी समय तक आरजे रहने के बाद 2013 में छत्तीसगढ़ी फिल्मों में डेब्यू किया। 2017 में तीन ठन भोकवा फिल्म में अभिनय किया। 2016 में फिल्म मिशन 36 गढ़ से निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत की। वे सतीश जैन को अपनी प्रेरणा मानते थे। उनकी फिल्में प्रदेश में काफी पसंद की जाती थी।


एक्शन कॉमेडी और रोमांस के थे महारथी
अनुपम भार्गव का जन्म 7 दिसंबर 1987 को हुआ था। उन्होंने 7 से अधिक फिल्मों में अभिनय और 6 फिल्मों का निर्देशन भी किया था। एक्शन कॉमेडी और रोमांस के वे महारथी माने जाते थे। टिकट द हॉलीवुड, हमर फैमिली नंबर 1,3 ठन भोकवा, तीन ठन भोकवा रिटर्न, मिशन छत्तीसगढ़, रजनी, जिमी कांदा, खांटी मितान, कृष्णा अनुज, जैसी कई फिल्मों के कारण छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय थे।
हर तरह के सब्जेक्ट पर फिल्म बनाना चाहते थे अनुपम


एक दिसंबर 2022 को रिलीज हुई फिल्म साथी रे…के अवसर पर सीजीफिल्म.इन से विशेष चर्चा में अनुपम भार्गव ने बताया था कि साथी रे… की कहानी उनकी अन्य फिल्मों से बिल्कुल भी हटकर है। अनुपम का कहना है कि वे हर तरह के सब्जेक्ट पर फिल्म बनाना चाहते हैं। ताकि दर्शकों को हर बार एक बिल्कुल नई कहानी देखने को मिले। छत्तीसगढ़ से जुड़े गंभीर मुद्दे को हमने अपनी इस फि़ल्म में उठाया है कि किस तरह से गांव के बहुत से परिवार कमाने खाने के लिए बाहर जाते हैं और साजिशों का शिकार हो जाते हैं। मेरी हमेशा से कोशिश रही है कि अलग तरह के सब्जेक्ट पर फिल्म बनाऊं। ‘तीन ठन भोकवा ‘टिकट टू छॉलीवुडÓ, ‘द सेनीटाइजरÓ जैसी फि़ल्में इसका उदाहरण हैं।

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।

इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…

Connect with us:

Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI