Dulhan Piya ki

CGFilm.in छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार और निर्देशक धर्मेन्द्र चौबे की दुल्हन पिया की 26 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिलहाल यह फिल्म कितने थियेटरों में प्रदर्शित होगी, इसकी जानकारी नहीं है। इसका ऑफिशियल ट्रेलर 2 जुलाई को सामने आया है।

आपको बता दें कि मार्क फिल्म के बैनरतले एमके अग्रवाल और आरके लालवानी द्वारा निर्मित, धर्मेंद्र चौबे द्वारा निर्देशित छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘दुल्हन पिया की के पोस्टर का पिछले महीने ही लांच किया गया। इस अवसर पर फिल्म के निर्माता एम के अग्रवाल,आर के लालवानी,निर्देशक धर्मेंद्र चौबे,अभिनेता रियाज़ खान,अंशु चौबे,नायिका काजल सोनबेर, ललित उपाध्याय, प्रदीप शर्मा,शमशीर सिवानी, आशीष अग्रवाल,अंकित अग्रवाल और सौरभ अग्रवाल उपस्थित थे। फिल्म में पटकथा धर्मेंद्र चौबे, संगीत अमित प्रधान,गीत- अमित प्रधान,श्याम सुंदर खोटे, गोपाल डड़सेना, स्वर-अनुराग शर्मा,कंचन जोशी, प्रदीप तिवारी का है। सहायक निर्देशक रियाज टायरवाला,कैमरामैन राहुल वर्मा,मेकअप रतन चौधरी और प्रोडक्शन मैनेजर अशोक गौर हैं।