गैंग्स ऑफ़ रायपुर

CGfilm.in रायपुर – ट्राइबल वॉरियर प्रोडक्शन एवं के. एस. के. वर्क्स की प्रस्तुति आगामी हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी में बनने वाली फ़िल्म “ गैंग्स ऑफ़ रायपुर” का आज स्थानीय लोकायन भवन में प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक सतीश जैन , अलक राय , अमित जैन के मुख्य आतिथ्य एवं पत्रकार बंधुओ के बीच में फ़िल्म के नाम ( टाइटल) की घोषणा की गई।

फ़िल्म के निर्माता साजिद खान एवं निर्देशक के. शिव कुमार नें संयुक्त रूप से बताया कि “गैंग्स ऑफ रायपुर” एक काल्पनिक क्राईम ड्रामा है, जो की रायपुर शहर में हो रहे तमाम अपराधो से प्रेरित है, जिसका नाटकीय रूपांतरण इस फ़िल्म में दिखाई देगा । उन्होंने बताया कि यह फिल्म संभवतः 2024 की गर्मियो में देश एवं प्रदेश के सिनेमाघरो,मल्टीप्लेस में एक साथ रिलीज़ होगी।

फिल्म के निर्देशक के.शिव कुमार व निर्माता साजिद खान(फ़िल्म निर्माण ) में डेब्यू करेंगे । छत्तीसगढ़ सिनेमा इंडस्ट्री में और मेकर्स को फुल गारंटी भी देंगे की फिल्म में दर्शको को भरपूर बेहतरीन ड्रामा, एक्शन, इमोशन, कॉमेडी और रोमान्स के जरिये अपने चहेते दर्शको के लिए बेहतर मनोरंजक फ़िल्म बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस कहानी के रिर्सच में डायरेक्टर के. शिव कुमार व उनकी टीम 2021 से जुटी रही । उनके टीम मेम्बर्स में विनोद कुमार केमरामेन चेन्नई से है, जो कि तमिल सिनेमा में कई सालो से काम कर रहें है, और मयंक रैकवार एक कुशल एडिटर है,

जो की मुम्बई के एक नामी प्रोडॅक्शन हॉउस में हॉलीवुड की कुछ फिल्मों के लिए (विएफअक्स) व एडिटिंग का काम कर चुके हैं । इस फ़िल्म के कलाकारों के लिए ऑडिशन 15 से 18 जनवरी को मोर माटी ऑफिस में 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच रखा गया है | पहली बार छालीवुड की गालियों में गैंगवार होते देख दर्शक रोमांच से भर जायेंगे, जहां गूंजेगी गोलियों की तड़तड़ाहट, चलेगा धाय-धाय, अपराध की दुनिया का काला सच होगा उजागर, अपराधी और पुलिस के बीच चलेगा शह और मात का खेल, बुराई का होगा अंत, जीतेगा सच, अब होगा अंतिम फैसला। यह सब होगा छत्तीसगढ़ी, हिंदी फ़िल्म ‘गैंग्स ऑफ रायपुर’ में।