CGFilm.in बहुप्रतीक्षित फिल्म प्रेम युद्ध की रिलीज डेट सामने आ गई है। पारिवारिक और धमाकेदार एक्शन से भरी फिल्म प्रेम युद्ध के निर्देशक है सुमित मिश्रा (रायगढ़) हैं। ये उनकी पहली ही फिल्म है और पहली फिल्म में उन्होंने छत्तीसगढ़ी फिल्म को साउथ की फिल्म की तरह बनाया है। फिल्म की शूटिंग रायगढ़ की खूबसूरत वादियों में की गई है। नायक की भूमिका जयेश कामावरपु अदा कर रहे हैं. फिल्म की नायिका है वीणा सेन्द्रे जो कि 2018 में मिस इंटरनेशनल ट्रांस्क्वीन की खिताब से नवाज़ी गयी थी. इस अलावा फि़ल्म में अनिल शर्मा, उर्वशी साहू, संजू साहू, राजेश पांडिया, पुष्पांजलि शर्मा, विक्रम राज, दिव्या यादव, तरुण बघेल, केतन सिंह गहलोत, किशोर मंडल, श्वेता शर्मा, पवन सोनी, विकास सिंह ठाकुर, गगन कातोरे, राहुल चेतवानी, गौरव मोरकर, टिंकू सिंह, अमन मिश्रा, चंदन शर्मा, यश अम्बवानी आदि नजर आने वाले हैं.ये फिल्म 10 दिसंबर 2021 से सिनेमाघरों में आ रही है.
prem yudh prem yudh sooting time