Aabha Devdas

सुन सुन मया के धुन की अभिनेत्री आभा देवदास की cgfilm.in से चर्चा

CGFilm (एकान्त चौहान)। 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म सुन सुन मया के धुन की अभिनेत्री आभा देवदास ने इस फिल्म को अब तक की सबसे मनोरंजक फिल्म बताया है। प्रस्तुत हैं उनसे चर्चा के कुछ अंश-
एकान्त चौहान : सुन सुन मया के धुन…में बतौर हीरोईन काम करके आपको कैसा लग रहा है?
आभा देवदास : ये वाकई एक ख़ुशनुमा एहसास है बतौर हीरोइन मैं एक सुलझे डायरेक्टर और एक हीरो के साथ काम कर रही हूं।

एकान्त चौहान : आप अपने फिल्मी सफर के बारे में कुछ बताइए?
आभा देवदास : मैंने इससे पहले ‘बेनाम बादशाहÓ में भी काम किया है। मेरी ख्वाहिश है कि मैं कोई चैलेंजिंग रोल करूँ।

एकान्त चौहान : क्या आपने रंगमंच या नाटक में भी काम किया है?
आभा देवदास : ऐसा अवसर अभी तक नही आया है लेकिन मैं रंगमंच में काम करने के लिए बहुत उत्सुक हूँ।

एकान्त चौहान : फिल्म में हीरो के साथ ही हीरोईन का रोल भी काफी अहमियत रखता है? इस बारे में कुछ कहना चाहेंगी?
आभा देवदास : बेशक़ मैं एक मज़ेदार रोल में हूँ, आपको यकीनन पसंद आएगा।

एकान्त चौहान : सुन सुन मया के धुन… की शूटिंग के दौरान अपने सहयोगी कलाकारों के साथ काम करने का आपका अनुभव?
आभा देवदास : बेहद मज़ेदार रहा ,इस फि़ल्म की शूटिंग के पल मेरी जि़ंदगी के सबसे यादगार पल रहे। डायरेक्टर से लेकर स्पॉट तक सब का बहुत अच्छा सहयोग रहा। मैंने एक चीज़ देखी कि वहाँ काम का एक प्रॉफेशनल environment रहता था।

एकान्त चौहान : छत्तीसगढ़ी फिल्मों का भविष्य?
आभा देवदास : बहुत सुंदर है। बशर्ते फि़ल्म मेकर किसी खास थीम पर फि़ल्म बनाये और technology और cinematography पर ख़ास ध्यान दे।

एकान्त चौहान : किसी भी फिल्म की सफलता में गीत-संगीत का योगदान कितना रहता है? आपकी नजर में?
आभा देवदास : 60 प्रतिशत, बॉलीवुड में भी ऐसी कई फि़ल्म है जो गीतों की बदौलत चली है और छत्तीसगढ़ी फिल्मों में भी इसका असर साफ देखा जा सकता है।

एकान्त चौहान : शूटिंग के दौरान का कुछ खास अनुभव?
आभा देवदास : हमारे डायरेक्टर सर ज्ञानेश हरदेल जी ने फि़ल्म में कोई कसर न रह जाये, इसका बड़ी बारीक़ी से ध्यान रखा है। मुझे उनका काम करने का तरीका बहुत पसंद आया।

एकान्त चौहान : अंत में, दर्शकों को कुछ संदेश या मैसेज देना चाहेंगी?
आभा देवदास : मैं दर्शकों से यही कहना चाहूंगी अभी तक जितनी फिल्में बनी है उनमें यह सबसे मनोरंजक है और साथ ही इसमें दर्शकों की पसंद का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया है।

आपको बता दें कि सुन सुन मया के धुन छत्तीसगढ़ी फिल्म 23 अप्रैल को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के हीरो, निर्माता, निर्देशक और लेखक ज्ञानेश हरदेल जी हैं। फिल्म शुद्ध पारिवारिक होने के साथ-साथ इसमें आपको बहुत कुछ नयापन देखने को मिलेगा। इसके संवाद और प्रस्तुतिकरण दर्शकों पर एक अलग ही छाप छोड़ेंगे। फिल्म में कुल 6 गाने हैं, जो काफी कर्णप्रिय हैं। फिल्म के गीतकार आरके और सुनील सोनी हैं। संगीत भी सुनील सोनी ने ही दिया है। फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमें लीड रोल में ज्ञानेश हरदेल ही होंगे। इसके अलावा अन्य कलाकारों में देवेन्द्र साहू, मोनिका शर्मा, आभा देवदास, रजनीश झांझी, नकुल महेलवार, अंजली सिंह चौहान, सरला सेन, उर्वशी साहू, कॉमेडी किंग संतोष निषाद (बोचकू), राजू पांडेय, रज्जू चंद्रवंशी, रामकुमार चौहान आदि होंगे।

Aabha Devdas