Dilip Sharndi

CGFilm.in महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिय़ा बुधवार को सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी जसगीत गायक श्री दिलीप षडंग़ी के राजधानी स्थित घर पहुंची। उन्होंने श्री षडंग़ी को कोरोना संक्रमण से तीसरी लहर से बचाव और जागरूकता के लिए 28 जुलाई से एक अगस्त तक पांच दिनों के उपवास और 24 घंटे लगातार देवी उपासना के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्रीमती भेंडिय़ा ने कोरोना काल में दिक्कतों का सामना कर रहे 40 लोक कलाकारों को स्वेच्छानुदान मद से पांच-पांच हजार रूपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस सहयोग राशि से आगामी त्यौहारों में लोक कलाकारों के परिवारों की थोड़ी सी मदद हो सकेगी।
श्रीमती भेंडिय़ा ने कोरोना संक्रमण को प्रदेश सहित पूरे विश्व में समाप्त करने के लिए प्रार्थना की। श्री षड़ंगी और उनके साथियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण बहुत से लोगों ने अपनों को खोया है। विश्व कल्याण की भावना के साथ कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए उनके द्वारा प्रार्थना और लोगों को जागरूक किया जाना सराहनीय है।