bhulan-the-mage

CGFilm – छत्तीसगढ़ी फिल्मकार मनोज वर्मा द्वारा निर्मित और निर्देशित फिल्म भूलन द मेज को क्षेत्रीय फिल्म कैटेगरी में बेस्ट फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। ये छ्त्तीसगढ़ के लिए गर्व का पल है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिल्म को पुरस्कार मिलने पर वर्मा तथा फिल्म निर्माण से जुड़ी पूरी टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लेखक संजीव बख्शी को भी बधाई दी है, जिनके उपन्यास भूलन-कांदा पर यह फिल्म आधारित है। बघेल ने कहा है कि यह छत्तीसगढ़ के लिए एक और गौरवपूर्ण उपलब्धि है। इस उपलब्धि से छत्तीसगढ़ी साहित्य, कला और फिल्म निर्माण से जुड़ी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर नयी पहचान मिली है। संस्कृति मंत्री के द्वारा “भूलन द मेज” की पूरी टीम का होगा सम्मान

संस्कृति मंत्री के द्वारा

इसे लेकर छ्त्तीसगढ़ के निर्माता -निर्देशकों में खुशी की लहर दौड़ गई है, लोग मनोज वर्मा को बधाई देते नजर आ रहे हैं। इस उपलब्धि से यहां से सिनेमा का नाम भी ऊंचा उठा गया। अब लोगों की निगाहें इस इंडस्ट्री पर लगी रहेंगी। इस अवसर को और यादगार बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सिने एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर एसोसिएशन आगे आया है और उसने एक सम्मान समारोह आयोजित करने का फैसला किया है।

इसके लिए अध्यक्ष संतोष जैन ने बताया कि हम एक सम्मान समारोह करे करेंगे जिसमें भूलन द मेज के निर्देशक मनोज वर्मा व पूरी टीम को सम्मानित करेंगे। इसके लिए मुख्य अतिथि हेतु संस्क़ृति मंत्री अमरजीत भगत को आमंत्रित करने हमारा शिष्ट मंडल गया था, जिसका न्यौता उन्होंने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखकर कार्यक्रम में आने की स्वीकृति सहर्ष दी। चर्चा करने के लिए सतीश जैन, रॉकी दासवानी, अनुपम वर्मा, क्षमानिधि मिश्रा, शेखर चौहान व संतोष जैन आदि उपस्थित थे। यह सम्मान समारोह श्याम टाकीज में 26 मार्च को रात्रि 8 बजे आयोजित होगा।