cgfilm.in बी.ए. सेकेंड ईयर, हमर फैमिली नंबर वन, ससुराल, जोहार छत्तीसगढ़, मया होगे रे, दुल्हन वही जो पिया मन भाये…जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखा चुकी सोनाली सहारे छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘तही मोर सोना’ में एक पत्रकार के रूप में नजर आएंगी। सोनाली की आने वाली फिल्में- काली, जय शीतला मैया, करम के लेखा, अंगार, दीवाना, रिवाज हैं।
एक और छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘तही मोर सोना’ में संजय साहू एवं सोनाली सहारे की जोड़ी है। फिल्म की प्रोड्यूसर सृष्टि अग्रवाल है। ‘तही मोर सोना’ सस्पेंस थ्रिलर है। फिल्म की प्रोड्यूसर सृष्टि अग्रवाल ने बताया कि ‘तही मोर सोना’ सस्पेंस थ्रिलर होने के साथ एक पारिवारिक फिल्म है। इसमें भरपूर कॉमेडी भी है। आपको एकदम नया कंटेंट मिलेगा।
हीरो संंजय साहू ने बताया कि ‘तही मोर सोना’ मेरी दूसरी फिल्म है। इसके पहले मेरी ‘तैं मोर लव स्टोरी’ आ चुकी है। नायिका सोनाली सहारे ने बताया कि ‘तही मोर सोना मेरी सातवीं छत्तीसगढ़ी फिल्म है। फिल्म के सह निर्माता नागेश्वर साहू एवं निर्देशक आर.के. पटेल हैं। मुख्य सहायक निर्देशक राजेंद्र बालक एवंं सहायक निर्देशक रमेश ब्रह्म हैं।
कलाकार
मुख्य कलाकार संजय साहू, सोनाली सहारे, दादू साहू, राकेश ओझा, संतोष साहू, दिव्या नागदेवे, रानू साहू, पिंकी साहू, अभिषेक वर्मा, लोकेश साहू, कैलाश साहू, सूरज वैष्णव, राम वर्मा, मोहन यादव, टिकेश्वर वर्मा, कान्हा यादव, भवानी, हुलास यादव, आदित्य बाजपेई, करण साहू, सागर साहू, भुनेश्वर डहरिया, सुरेंद्र शर्मा एवं संदीप पांडे हैं। डिस्ट्रीब्यूटर अलक राय (अमन पिक्चर्स) हैं।
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।
इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…
Connect with us:
Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI