CGFilm – छत्तीसगढ़ी फिल्म “संगी जनम जनम के” कलाकारों का Final Audition 10 नवम्बर को आशीर्वाद पैलेस, राजनांदगाँव में था, जिसका मुहूर्त 11 नवम्बर को आशीर्वाद पैलेस, राजनांदगाँव में किया गया, जिसके मुख्य अतिथि मोहन सुंदरानी जी थे, इस फिल्म के निर्देशक मिर्जा मकसूद बेग एवं निर्माता भोलाशंकर महोबिया है, यह फिल्म माँ भानेश्वरी फिल्म के द्वारा बनायीं जा रही है, जिसमें मुख्य भूमिका में देवेंद्र साहू एवं तनु प्रधान है, इस फिल्म में उपासना वैष्णव और उर्वशी साहू की जोड़ी कॉमेडी करती नजर आएगी.
अपने इनबॉक्स में पाएं CGFilm.in का सर्वश्रेष्ठ छॉलीवूड न्यूज़ अपडेट, छत्तीसगढ़ी फिल्म रिव्यु, गाना, एल्बम के लिए सदस्यता लें। Follow cgfilm.in on Twitter, Instagram, Facebook, TikTok, Telegram and on YouTube. अपने छॉलीवूड फिल्म इंडस्ट्री क्या हो रहा है कौनसी फिल्म आयी है और रिलीज़ होने वाली है - वास्तविक समय में इस बात से अवगत रहें।