पांच बेटियां

Cgfilm.in खत्मअब प्रोस्ट प्रोडकशन की हो रही है तैयारी उदय फिलम्स इटरटेनमेंट प्रेजेंट के बैनर तले बनने वाली भोजपूरी फिल्म पांच बेटियां की शूटिंग उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद मेंं बडे ही खुशनुमा माहौल में खत्म हुआ। फिल्म के डायरेक्टर बबलू गद्दी ने बताया कि इस फिल्म के निर्माता  सुधा वर्मा, व सह निर्माता अमरनाथ वर्मा और इसके लेखक स्वयं बबलू गद्दी है। यह फिल्म सम्पूर्ण पारिवारिक और महिला प्रधान फिल्म है

जिसमें पांच बेटियों के जीवन की कहानी है। इस फिल्म में इमोशन, ड्रामा, कमेडी के साथ रिश्ते नातों को संजोते हुए अपनी भोजपूरिया संस्कृति को ध्यान में रखते  हुए इस फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म के डायरेक्टर बबलू गद्दी ने आगे बताया कि इस फिल्म में मुख्य भूमिका का निर्वहन रूपा मिश्रा, सूरज सम्राट, माही खान, सी पी भट्ट,

बालेश्वर सिंह, नीलम पांडेय, इन्द्रसेन यादव, गिरीश शर्मा, जे पी ंिसह, बिना पांडेय, संजू सोलंकी,  सूर्या शर्मा, विनय प्रताप सिंह, रवि सिंह, निशांत पांडेय, धामा वर्मा, नीतू चौहान, रेशमी दात, मालती ने निभाई है। इसके मुख्य सहायक निर्देशक प्रदीप राजा, सहायक निर्देशक

देवेन्द्र सागर है और इस फिल्म के सभी दृश्यों को अपने कैमरे में कैद करने का कार्य भोजपूरी फिल्मों के जाने माने कैमरामैन प्रदीप शर्मा ने किया है। इसके गीतकार षेखर मधुर व राजेश मिश्रा और संगीतकार अशोक सिन्हा व अनूश तिवारी एवं प्रोडकशन मैनेजर निजाम खान है। सभी गानों को बेहतरीन तरीके से कोरियोग्राफी किया है विवेक थापा और एकशन अशोक लाल यादव का है।