ट्रीजर को मिल रहा अच्छा रिस्पांस
CGfilm.in छॉलीवुड एक्टर शशिराज योगेश साहू का नया गाना 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है। गाने का नाम गोरिया…है। ये गीत एक काले आदमी की प्रेम कहानी पर आधारित है। इसका ट्रीजर 18 अक्टूबर को रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। और दर्शक अब इस गाने का इंतजार कर रहे हैं। पुरुषोत्तम देवांगन की प्रस्तुति इस वीडियो सांग में आपको शशिराज योगेश साहू, काजल डहरिया, वीर देवांगन, प्रगति महंत नजर आएंगे। गाने को शुभम साहू ने अपनी आवाज दी, गीत पुरुषोत्तम देवांगन और संगीत से सजाया है परवेज खान ने।
आपको बता दें कि शार्ट मूवी और वेबसीरिज में काम कर चुके छत्तीसगढ़ी कलाकार शशिराज योगेश साहू की फिल्म शहरवाली तोला बनाहंव मैं घरवाली इसी साल रिलीज हुई है। इसमें वे लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म एक्शन, कॉमेडी और रोमांस से भरपूर है। शशिराज योगेश साहू ने वेबसीरिज, छत्तीसगढ़ी फिल्में और कुछ भोजपुरी फिल्मों में काम है। वेबसीरिज और फिल्मों में उनके अनुभव पर वे कहते हैं- वैसे एक एक्टर के बतौर दोनों ही प्लेटफॉर्म बेहतरीन हैं। शार्ट मूवी पर वे कहते हैं- शार्ट मूवी का निर्माण ज्यादातर संदेशात्मक होता है। एक छोटी से मूवी बड़े से बड़ा संदेश दे जाती है। मेरी दो शार्ट मूवी मजबूरियां-1 और मजबूरियां-2 भी ऐसी ही है। इसके एक में मेरा रोल काफी छोटा रहा है, लेकिन दूसरी में मुझे अच्छा काम करने का मौका मिला।
