Sheharwali tola banahaon me gharwali'
Sheharwali tola banahaon me gharwali'

CGFilm.in एकान्त चौहान शार्ट मूवी और वेबसीरिज में काम कर चुके छत्तीसगढ़ी कलाकार शशिराज योगेश साहू अब लीड रोल में नजर आएंगे। जी हां, शशिराज योगेश साहू की फिल्म शहरवाली तोला बनाहंव मैं घरवाली अगले साल 25 फरवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर शशिराज योगेश साहू काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि ये फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। फिल्म एक्शन, कॉमेडी और रोमांस से भरपूर है। आपको बता दें कि शशिराज योगेश साहू वर्तमान में डीआरडीओ जगदलपुर में बतौर इंजीनियर कार्यरत हैं शशिराज योगेश साहू ने वेबसीरिज और अपने फिल्मों के सफर को लेकर कहा कि उन्होंने अभी तक छत्तीसगढ़ी और कुछ भोजपुरी फिल्मों में काम है, लेकिन इन फिल्मों में उनका रोल काफी छोटा रहा है। अब वे तो लीड रोल में आ रहे हैं। वेबसीरिज और फिल्मों में उनके अनुभव पर वे कहते हैं- वैसे एक एक्टर के बतौर दोनों ही प्लेटफॉर्म बेहतरीन हैं। शार्ट मूवी पर वे कहते हैं- शार्ट मूवी का निर्माण ज्यादातर संदेशात्मक होता है। एक छोटी से मूवी बड़े से बड़ा संदेश दे जाती है। मेरी दो शार्ट मूवी मजबूरियां-1 और मजबूरियां-2 भी ऐसी ही है। इसके एक में मेरा रोल काफी छोटा रहा है, लेकिन दूसरी में मुझे अच्छा काम करने का मौका मिला।

आपको बता दें कि फिल्म ‘शहरवाली तोला बनाहंव मैं घरवाली’, जो नए साल में फरवरी में रिलीज होने वाली है। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। इस छत्तीसगढ़ी फिल्म को लेकर फिल्म की पूरी टीम बेहद उत्साहित हैं। इसके निर्माता-निर्देशक ज्ञानेश तिवारी हैं। श्री तिवारी इससे पहले ‘नदिया के पार’ और ‘आजा नदिया के पार’ का निर्माण व निर्देशन कर चुके हैं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। निर्माता-निर्देशक श्री तिवारी ने बताया कि यह फिल्म कोरोना काल से पहले से बनना शुरू हुई थी। कोरोना की वजह से इसके निर्माण में देरी हुई। अब यह फिल्म पूरी तरह बनकर तैयार है और नए साल में 25 फरवरी से रिलीज होने वाली है। श्रीराम मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को दर्शकों को लंबा इंतजार करना पड़ा है, लेकिन अब दर्शकों को हंसाने-गुदगुदाने के लिए तैयार है।