shaharwali tola banahanv gharwali
shaharwali tola banahanv gharwali

छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘शहरवाली तोला बनाहंव मैं घरवाली’ के पोस्टर का विमोचन, 15 जुलाई को होगी रिलिज

CGFilm.in जांजगीर चांपा में बनी छत्तीसगढ़ी कॉमेडी लव स्टोरी शहरवाली तोला बनाहंव मैं घरवाली के पोस्टर का विमोचन रायपुर में आज 29 मार्च को सादे कार्यक्रम मे संपन्न हुआ. जिसमें छत्तीसगढ़ के ग़ज़ल और सूफी गायक पद्मश्री मदन चौहान जी छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी फिल्म के जाने माने निर्देशक सतीश जैन जी शिवम इंटरप्राइजेस और प्रभात सिनेमा के मालिक लकी रंगशाही फिल्म के निर्माता निर्देशक ज्ञानेश तिवारी सहित बहुत संख्या मे लोग उपस्थित थे। श्री मदन चौहान सतीश जैन व लक्की रंगशाही सहित उपस्थित लोगों ने निर्माता निर्देशक ज्ञानेश तिवारी को इस शानदार फिल्म के सफलता के लिए शुभकामनाएं दी

इस फिल्म का निर्माण करोना काल से पूर्व प्रारम्भ हुआ था और समय के साथ इसमें विलंब होते गया इस फिल्म का लोगो ने बेसब्री से इन्तजार किया है. अब इंतजार की घड़ी भी खत्म होने वाली है. यह फ़िल्म आगामी 15 जुलाई को छत्तीसगढ़ के विभिन्न सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जानी है. इस फिल्म के बारे में निर्माता निर्देशक ज्ञानेश तिवारी ने बताया कि यह फिल्म पारिवारिक होने के साथ लव स्टोरी और कॉमेडी से भरपुर है.

फिल्म के कलाकार:-

फिल्म के कलाकारों की बात करें तो शशिराज योगेश साहू इस फिल्म से डेब्यू करेंगे। आस्था दयाल लीड एक्ट्रेस और ब्रिजेश कमल मुख्य हीरो के रूप में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. ज्ञानेश तिवारी के पहली फिल्म ले चल नदिया के पार मे ब्रिजेश कमल मुख्य विलेन के रुप मे भी दिख चुके है अन्य कलाकारों में विनोद उपाध्याय उपासना वैष्णव उर्वशी साहू मनीषा वर्मा पुजा देवांगन संतोष बोचकु को निषाद तरुण बघेल सरला सेन बाबूलाल सेन धर्मेन सेन अशोक उपाध्याय अनुपम वैष्णव रामकुमार खांडे आदि है

फिल्म के निर्माता निर्देशक और पटकथा संवाद ज्ञानेश तिवारी की है। संगीत पक्ष को संभाला है सौरभ महतो और यादव ने। वही गीतकार है संतोष कश्यप उद्धेश्य नेताम ज्ञानेश तिवारी और रामेश्वर। गीत को गाया है छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध मार्स गायक अनुराग शर्मा चंपा निषाद बुद्धेश् नेताम और सुनीता साहू ने। इस फिल्म से अपेक्षाएं सभी के जुड़ी हुई है. लंबे समय के इंतजार के बाद लोगों को देखने को मिलेगा जुलाई 15 से छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में.

Connect with us:
Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmIn