champa Nisad

CGFilm.in भगवान विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष में गांधी मैदान बूढ़ा पारा मे “पुन्नी के चंदा” की प्रस्तुति की गई। लगभग चार घंटा तक चले कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विविध लोक नृत्य- पर्वो की छटा को शहरी दर्शक मंत्रमुग्ध निहारते बैठे रहे। संचालन करते हुए वरिष्ठ लोकरंगकर्मी विजय मिश्रा ‘अमित’ ने छत्तीसगढ़ी हाना,जनउला के साथ-साथ लोक संस्कृति का बखूबी परिचय दिया। आगे श्री विजय मिश्रा ने बताया की श्री ननकी ठाकुर द्वारा लोक संस्था “पुन्नी के चंदा” संचालित है।विगत चालीस वर्षों से छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रांतों में इस संस्था की लोकप्रिय गायिका श्रीमती निर्मला ठाकुर (बेलचंदन)कार्यक्रम दे रही हैं।

इनके साथ नवोदित लोकप्रिय गायिका चम्पा निषाद, गायक सर्वश्री खेम यादव ,प्रदीप तिवारी,भागवत निषाद की गायकी जनमन को मोहित करती है।वादक दल मे शामिल सर्वश्री सालिगराम,विनय ठाकुर,मनोज दीवान,पूनम बासू साहू, लेखराज लक्ष्मण विवेक की वादन कला से दर्शक झूम उठते हैं। सतीश साहू और चेन सिंह की कोरियोग्राफी नयनाभिराम रही। उक्त कार्यक्रम के आयोजक जिला सिविल कान्ट्रेक्टर वेल्फेयर एसोशिएशन के अध्यक्ष शिवनारायण ताम्रकार, उपाध्यक्ष श्री जोगी राम साहू सहित अन्य पदाधिकारियों ने कलाकारों का स्वागत प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया।

टीप –

जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों। लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों। जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं। इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।

इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है की। वो छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए। ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले। वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…

Connect with us:

Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI