pradeep sharma
pradeep sharma

CGFilm.in – छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जाने-माने कॉमेडियन और सैकड़ों फिल्मों से दर्शकों को गुदगुदाने वाले प्रदीप शर्मा 11 महीने के कोरोना संकट के बाद एक बार फिर दर्शकों के समक्ष शीघ्र ही आने वाले हैं। जी हां, उनकी फिल्म एक संसार घर परिवार की शूटिंग शिवरीनारायण के पास एक गांव में शुरू हो चुकी है। इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक मंगल बंजारे हैं। ब्याजखोर सेठ की भूमिका में फिर हंसाने को तैयार प्रदीप शर्मा…

प्रदीप शर्मा इस फिल्म में ब्याजखोर सेठ की भूमिका निभाने वाले हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले प्रदीप शर्मा और उर्वशी साहू की अदाकारी से सजी शॉर्ट कॉमेडी मूवी ठगिया जुलाई के महीने में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की निर्देशक ऊर्वशी साहू ही हैं। वहीं कलाकारों में प्रदीप शर्मा, ऊर्वशी साहू के अलावा संतोष निषाद और लल्ली ठाकुर भी इसमें नजर आ रहे हैं।

प्रदीप शर्मा ने 1978 में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने 150 से अधिक छत्तीसगढ़ी, भोजपुरी और हिन्दी फिल्में की हैं। उन्होंने झन भूलौ मां-बाप ला, टूरा रिक्शावाला, गजब दिन भइगे, दुल्हिन, तोर संग जीना तोर संग मरना, ऑटो वाले भाटो, प्रेम के बंधना, मया, लगन मोर सजन से, मयारू गंगा, आई लव यू जैसी कई फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखाई है

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…