तहि बनने मोर दुल्हनियां

CGfilm.in एन व्ही इंटरटेनमेंट के बेनर तले छत्तीसगढ़ की धमाकेदार छत्तीसगढ़ी पहली फिल्म “तहि बनने मोर दुल्हनियां” का पोस्टर रिलीज 15 दिसंबर 2023 को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धरशिवा विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक माननीय अनुज शर्मा जी के कर कमलो से रायपुर के एक प्रतिष्ठित होटल शिमअर्स में किया गया। जिसमे उत्तीसगढ़ी फिल्म जगत, सोशल मिडिया और प्रिंट मीडिया की बड़ी हस्ती शामिल थी।

इस फिल्म की निर्माता एवं निर्देशिका श्रीमती नीरा वर्मा है। जिन्होंने बताया कि हमने इस फिल्म का फर्स्ट लूक 10 दिसंबर 2023 को सभी सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म और एन व्ही इंटरटेनमेंट के यूटूब चैनेल में रिलीज़ किया है। यह वही चैनल है जिसने अच्छे अच्छे वीडियो सॉग दिये है जिनमें से एक सोन मछरी गाने को दर्शकों ने खूब प्यार दिया । ऐसा ही प्यार हमारी पहली

फिल्म ‘तहि बनबे मोर दुल्हनियां” को भी दे। हमारा पूरा प्रयास था कि हम छत्तीसगढ़ के दर्शक को एक बेहतर तकनीकि स्तर की फिल्म का अनुभव दे। इसके लिए हमने फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का सारा काम मुंबई के प्राइम फोकस स्टूडियो में किया। फिल्म एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है। फिल्म के निर्माण में हमने फिल्म निर्माण के सभी चरण को बेहतर स्तर का और बारीकी का ध्यान रखा गया है।

दर्शकों को एक्शन स्टार दिलेश और अनिकृति के लुक पसंद आ रहा है इस फ़िल्म में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने मिलेगा, साथ ही सुपर स्टार अनीकृति का नया रूप दिखेगा। फिल्म के मुख्य विलेन के रूप में जीत शर्मा को पहली बार ऐसा रोल में देखा जायेगा।

मुख्य भूमिका में एक्शन स्टार दीलेश साहू और सुपर स्टार अनुकृती चौहान है। अन्य कलाकार अंकितराज सिंगदेव, हेमा शुक्ला, जीत शर्मा, अनिल शर्मा, अंशुल अवस्थी, पुष्पेंद्र, विक्रम राज, उपासना वैष्णव, संगीता निषाद, पूजा देवांगन, संतोष निषाद ।

फिल्म का संगीत बहुत प्यारा और मधुर है, आप को जरूर पसंद आयेगा। संगीत सुनील सोनी, तोशान्त कुमार, मोनिका वर्मा और डीजे एसवील का है।कोर्योग्राफि हेमांशु कुमार, रोसलिन दाश (मुंबई), एक्शन डायरेक्टर आनंद शेट्टी (मुंबई), छायांकन पप्पू सिंह राजपूत, बैकग्राउंड म्यूज़िक जैम 8 (मुंबई)

इस फिल्म के युवा क्रिएटिव प्रोड्यूसर श्री ज्योतिरादित्या वर्मा ने सबसे पहले छत्तीसगढ़ की नई सरकार को बधाई दी और सरकार से उम्मीद जताई, कि सरकार क्षेत्रिय छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माण में लगे निर्माता निर्देशक के लिए अनुकुल वातावरण और सुविधाएँ दी जाये साथ ही हिन्दी पिक्चरों के बराबर सब्सिडी की राशि दी जाये। इससे नये निर्माता फिल्म निर्माण में रुचि ले और इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। इस प्रकार छत्तीसगढ़ी फिल्मों को राष्ट्रीय स्तर पर लाया जा सके और प्रथम दर्जा प्राप्त किया जा सके ।