Film Festival

CGFilm.in छत्तीसगढ़ी फिल्मों के मशहूर कोरियोग्राफर स्व. निशांत उपाध्याय पर एक दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 7 जुलाई को राजधानी के श्याम टॉकीज में किया जा रहा है। आपको बता दें कि स्व.उपाध्याय का जन्म भी इसी दिन यानी 7 जुलाई 1980 को हुआ था। स्व. निशांत उपाध्याय का आकस्मिक निधन 23 जून 2022 को हुआ। उनकी स्मृति में समस्त छत्तीसगढ़ी फिल्म परिवार की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर दोपहर में भंडारा भी रखा गया है।

स्व. उपाध्याय ने हजारों छत्तीसगढ़ी गानों और अधिकांश फिल्मों में अपनी कोरियोग्राफी का जलवा बिखेरा था। उनकी स्मृति के अवसर पर ही 7 जुलाई उनके कोरियोग्राफी में बनी फिल्में झन भूलौ मां-बाप ला (सुबह 9 से 12), रंग रसिया (दोपहर 12 से 3), तहूं कुंवारा मैहू कुंवारी (दोपहर 3 से 6) और ऑटो वाले भाटो (6 से 9) श्याम टॉकीज में दर्शकों के लिए नि:शुल्क प्रदर्शित की जाएगी।