Asli Kalakar
CGFIilm Released 13-12-2019Asli Kalakar

दिल छूने वाली फिल्म है असली कलाकार

Asli Kalakar – असली कलाकार || Cg Film Distributor Alakh Ray || Cg FIlm Industry

दिल छूने वाली फिल्म है असली कलाकार CGFilm – छत्तीसगढ़ी फिल्म असली कलाकार 13 दिसंबर 2019 को पूरे प्रदेश में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के बारे में पहले कहा जा रहा था कि ये फिल्म छत्तीसगढ़ के 13 सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित होगी, लेकिन इस फिल्म वितरण क्षेत्र से जुड़े अलख राय ने Cgfilm.in से हुई बातचीत में कहा कि ये फिल्म 16 सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित होगी।

अलख राम ने असली कलाकार फिल्म के बारे में बताया कि ये फिल्म दर्शकों के दिल छूने वाली फिल्म है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये फिल्म लीक से हटकर है, इसलिए दर्शकों को जरूर ये पसंद आएगी। जब दर्शक सिनेमा हाल में जाएंगे तो पता चलेगा कि ये फिल्म लीक से हटकर कैसे है? ये फिल्म ऐसी मनोरंजक फिल्म है, जो दर्शकों का काफी प्रभावित करेगा। उन्होंने फिल्म कलाकारों के बारे में बताया कि फिल्म में मुख्य भूमिका में भुनेश साहू और आस्था दयाल हैं।

फिल्म के निर्देशक नीरज श्रीवास्तव हैं। इसके अलावा फिल्म में दिलीप कौशिक, मनोज खांडे, जतीन कुमार एवं रमन द्विवेदी ने दिव्यांग कलाकारों की भूमिका में संवेदना उड़ेलने में प्रभावी अभिनय किया है। फिल्म में रजनीश झांझी, उपासना वैष्णव, उर्वशी साहू, महावीर सिंह, निशा चौबे, मोनिका जैन, विजेता मिश्रा, राजू पाण्डेय, विनायक अग्रवाल धर्मेन्द्र एवं संतोष ने भूमिका निभाई है। फिल्म का संगीत सुनील सोनी और फोटोग्राफी देवाशीष मोहित्रा की है। संपादन गौरांग द्विवेदी तो कोरियोग्राफर निशांत उपाध्याय का है।

वैसे आपको फिल्म के बारे में और बता दें कि ये फिल्म दिव्यांगजनों की समस्याओं पर केन्द्रित है। साथ ही इसमें रोमांस, एक्शन, फैमिली ड्रामा और कॉमेडी का तडक़ा भी देखने को मिलेगा। फिल्म सत्या फिल्म क्रियेशन के बैनर तले बना है। फिल्म में म्यूजिक कंपनी में घाटा खाने के बाद फिल्म का नायक एवं नायिका आस्था दयाल द्वारा उक्त कलाकार दिव्यांगों की गीत-संगीत कला पर दांव लगाया जाता है। जिस पर अच्छा मुनाफा होता है।