Mona-Sen3
Mona Sen

छत्तीसगढ़ी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री मोना सेन ने मानवता की मिशाल पेश की है। वैसे मोना सेन समय-समय पर अपने जन कल्याणकारी कार्यों से लोगों की सेवा के लिए सामने आते रहती है। लेकिन लॉकडाउन और कफ्र्यू जैसे हालात के बीच मोना सेन ने एक युवक और उसकी मां की सहायता की।

दरअसल, सेन समाज का रामा राव अपनी बीमार मां को लेकर इलाज के लिए रायपुर आया था। वह किसी तरह डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल पहुंचा। युवक के पास कुछ रुपए थे, जो धीरे-धीरे खत्म हो गए। अब उसके सामने रहने और खाने-पीने की समस्या हो गई। जब ये बात मोना सेन तक पहुंची, तो उसने तत्काल उसकी सहायता करते हुए पहले खुद के पैसे से उसके रहने और खाने-पीने की व्यवस्था कराई और बाद में समाज को भी उनकी सहायता करने के लिए प्रेरित किया। फलस्वरूप आज युवक की कैंसर से पीडि़त बीमार मां नवा रायपुर के संजीवनी हास्पिटल में है। और मोना सेन की तत्परता से रामा राव और उसकी मां के लिए दो महीने तक रहने और खाने-पीने की व्यवस्था भी हो गई। मोना सेन की इस पहल की हर ओर तारीफ हो रही है।

मोना सेन ने पेश की मानवता की मिशाल…

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं सीजीफिल्म.इन लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है।

इसके साथ ही सीजीफिल्म.इन की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। सीजीफिल्म.इन से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…