Geet - Ek Prem Katha
Geet-Ek-Prem-Katha

CGFilm – एक और छत्तीसगढ़ी फिल्म गीत-एक प्रेम कथा का आज रायगढ़ स्थित बाबा सत्य नारायण धाम में मुहूर्त संपन्न हुआ। इस अवसर पर फिल्म के निर्माता, निर्देशक सहित अन्य कलाकार उपस्थित थे। वहीं बताया जा रहा है कि बहुत जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।

वैसे देखा जाए तो यह साल छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए काफी अच्छा साल है। साल के शुरूआत में ही ससुराल फिल्म रिलीज हुई, जिसे दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली। वहीं जनवरी महीने के अंत में ही जोहार छत्तीसगढ़ भी रिलीज हुई थी। इस फिल्म को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया और ये फिल्म अभी भी कई टॉकीजों में चल रही है। इसी के साथ वेलेंटाइन डे के मौके पर आई फिल्म बेनाम बादशाह, तैं मोर लव स्टोरी, और फरवरी माह में दईहान (द काउ मैन), आजा नदिया के पार, तोर मोर यारी जैसी फिल्में भी प्रदर्शित हुई। वहीं मार्च और अप्रैल महीने में भी कई फिल्में रिलीज होने वाली है।

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…