mahu kuwara tahu kuwari.
mahu kuwara tahu kuwari.

Movie

Abouts Film

Mahu Kunwara Tahu Kunwari movie director Manoj Verma is bringing another hit movie starring Mann kuraishi , Elsa Ghosh, Akash Soni.

The film has comedy, action, and romance, as well as a powerful message too. Talking about acting, one step ahead, the sky becomes visible on the screen. Whether it is an emotion or comedy action sky, every 100% is perfect in every aspect. 

One of his memorable performances was fixed that the journey of a virgin will not stop here. Elsa Ghosh has come to be a rare gift for the Chhattisgarh film industry which she has proven from this film.

 Nishant Upadhyay appears in a different style. It is realized by seeing them that this character can be really dangerous, as well as human. 

Pushpendra Singh has also recorded his strong presence. Sanjay Mahanand, who became a taxi driver, takes his character to a different level. Their action dialog delivery is all better.

 Sanjay proves that he is really a resolved artist. Mahira Khan Anuradha Dubey, Sarla Sen, and All the artists, including Devendra Pandey, have made fun of their characters.

 Manoj Verma, who became acquainted with the roles of commercial cinema, made arrangements for new artists and made extra strides and seats. By seeing the new actor sky, you will not be able to stop whistling yourself. Musicians have given great music. 

The cinematography makes the film not only magnificent but also spellbound. Overall, Mahu Kunwarara is a great entertaining film, which can be enjoyed by you. We are not telling the story, for this, you have to go to the theaters. All that can say is that the film is worth noting once again and again.

Chhattisgarhi Movies – Mahu Kunwara Tahu Kuwanri
Starcast: Mann kuraishi , Elsa Ghosh , Akash Soni , Sanjay Mahanand, Pushpendra Singh, Pradeep Sharma, Nishant Upadhayay, HemLal kaushal,
Production House: SJS Motion Pictures (LLP)
Producer: Rocky Daswani, Niraj Vikram & Manoj Verma
Director: Manoj Verma
Arrangers/Programmers: Suraj Mahanand
Recording at Swapnil Digital Studios

Video Songs

Tor Sang Bandha Jaahi

Tor Sang Bandha Jaahi | Mahun Kunwara Tahun Kunwari | Mann, Elsa, Akash | Zee Music Chhattisgarhi

Teha Dhire Dhire Mor Tir Aa

Teha Dhire Dhire Mor Tir Aa| Mahun Kunwara Tahun Kunwari | Akash, Elsa, Mann | Zee Chhattisgarhi

Kiraya Ke Makaan

Kiraya Ke Makaan | Full Audio | Mahun Kunwara Tahun Kunwari | Akash, Elsa, Mann | Zee Chhattisgarhi

Pani Mare Ghela Jhai

Pani Mare Ghela Jhai – Full Audio | Mahun Kunwara Tahun Kunwari | Sunil Soni & Champa Nishad

Audio Songs

  1. Tor Sang Bandha Jaahi
  2. Teha Dhire Dhire Mor Tir Aa
  3. Kiraya Ke Makan
  4. Teha Kora Me Khela Le Dai
  5. Pani Mare Ghela Jhai

Photo Gallery

News And Updates

एक के बाद एक हिट फिल्मों की लाइन लगा देने वाले मनोज वर्मा की सबसे कसी हुई फिल्म है महुँ कुंवारा तहँ कुंवारी । इसका एक-एक सीन किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है। कमर्शियल जोन में एंटरटेनर फिल्म बनाना सबसे मुश्किल काम होता है। कमर्शियल फिल्म का फॉर्मूला साफ है, एक नायक होता है जो सुपर हीरो होता है, एक नायिका होती है जो हीरो के साथ गाने गाती है और एक खलनायक होता है जिस पर जीत हासिल करके हीरो हीरो बनता है। लेकिन इस फॉर्मूले पर भी लगातार नयापन देते हुए मनोरंजक फिल्म बनाना एक बहुत मुश्किल काम है लेकिन मनोज वर्मा ने यह कर दिखाया है. दो हीरो को लेकर एक ऐसी फिल्म बनाई है जो शुरू से अंत तक दर्शकों को बोर नहीं होने देती। सन्देश है कुंवारा लोगों को जो समस्याएं जीवन में आती है उसका नजारा। कॉमेडी के माध्यम से सारी समस्याएं कहती है फिल्म और समस्याओं का हल करने के लिए तिकड़मबाजी जो दिखाया गया है वह काबिलेतारीफ है. भूमिका निभाने में आकाश सोनी सब पर भारी है. लड़की के किरदार को जीने का अंदाज भी शानदार है. महुँ कुंवारा तहँ कुंवारी की कहानी में भले ही नयापन ना हो मगर एक अलग ट्रीटमेंट के साथ मनोज वर्मा ने पूरी तरह मनोरंजक फिल्म बनाई है। फिल्म के एक-एक फ्रेम पर उनकी पकड़ साफ नजर आती है। फिल्म की भव्यता के लिए जाने जाने वाले मनोज वर्मा ने इस फिल्म को भी भव्यता की चरम पर लाकर खड़ा किया है।
फिल्म देती है सशक्त संदेश
फिल्म में कॉमेडी है, एक्शन है, रोमांस है और साथ ही साथ एक सशक्त संदेश भी है। अभिनय की बात करें तो एक कदम आगे जाते आकाश को स्क्रीन पर देखते ही बनता हैद्य वह इमोशन हो या फिर कॉमेडी एक्शन आकाश हर पहलू पर 100 प्रतिशत खरे उतरते हैं। उनके इस यादगार परफॉर्मेंस से एक बात तय हो गई कि महुँ कुंवारा तहँ कुंवारी का सफर यहां नहीं रुकेगा। एल्सा घोष छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक नायाब तोहफा बनकर आई हैं जिसे उन्होंने इस फिल्म से साबित कर दिया है। निशांत उपाध्याय एक अलग अंदाज में नजर आते हैं। उनको देखकर एहसास होता है यह पात्र सचमुच इतना खतरनाक हो सकता है,साथ ही उतना ही मानवीय भी। पुष्पेंद्र सिंह ने भी अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है। टेक्सी ड्रायवर बने संजय महानंद अपने किरदार को एक अलग स्तर पर ले जाते हैं। उनके एक्शन डायलॉग डिलवरी सब कुछ बेहतर है. संजय सिद्ध करता है कि वो सच में एक सुलझे हुए कलाकार हैं. माहिरा खान अनुराधा दुबे , सरला सेन , देवेंद्र पांडे समेत बाकी सभी कलाकारों ने अपने अपने किरदारों में जान फूंकी है। कमर्शियल सिनेमा के रग रग से वाकिफ हो चुके मनोज वर्मा ने नए कलाकारों की एंट्री करा कर एक्स्ट्रा तालियों और सीटियों का इंतजाम कर लिया। नए अभिनेता आकाश को देख कर आप खुद को सीटी बजाने से नहीं रोक पाएंगे। संगीतकारों ने शानदार संगीत दिया है। सिनेमैटोग्राफी फिल्म को ना सिर्फ भव्य बनाती है बल्कि मंत्रमुग्ध कर देती है। कुल मिलाकर महुँ कुंवारा तहँ कुंवारी एक बेहतरीन मनोरंजक फिल्म है जिसका आनंद आप सपरिवार उठा सकते हैं। कहानी हम नहीं बता रहे हैं इसके लिए आपको सिनेमाघरों तक जाना होगा। बस इतना कह सकतें हैं की फिल्म एक बार नहीं बार बार देखने लायक है.