Kaushiliya

CGFilm.in | राजिम यह बतादें की कलाकार होने के लिए कोई व्यक्ति विशेष नही होता, वरन् जिस व्यक्ति में कला होती है वह व्यक्ति ही विशेष हो जाता है। कल हमारे छत्तीसगढ़ के लिए ये गौरव की बात है कि T-Series जैसे विश्वविख्यात नामी कंपनी में एक सुमधुर भक्ति वीडियो गीत की लॉन्चिंग हुई जिसका शीर्षक है कौशल्या जन्मभूमि छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ियों में भी कला की कोई कमी नहीं है आज एक से बढ़ कर एक कलाकार, साहित्यकार आदि यहां के कंचन स्वरूप हैं।

T-Series में दूसरी बार पुनः छत्तीसगढ़ का अद्भुत गीत कल रिलीज हुआ। सभी कलाकारों ने बहुत ही उत्साह के साथ भक्ति गीत के लिए मेहनत किया। कला के लिए सिर्फ महिला या सिर्फ पुरुष को होना जरूरी नहीं है कला किसी भी व्यक्ति में हो सकता है गीत के बोल लिखे हैं डॉ मुन्नालाल देवदास जी जो राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक हैं, और आज छत्तीसगढ़ के राजिम की एक महिला डायरेक्टर कोरियोग्राफर श्रीमती पदमा देवांगन ने वो कर दिखाया, जिनके डायरेक्शन की सराहना सभी कर रहे हैं जो कथक नृत्य में मास्टर डिग्री की निपुण नृत्यांगना हैं।

संगीत में शुरुआत से ही रुचि रखने वाले गायकों ने अपनी कला को प्रत्यक्ष किया जिसमे से राजिम के शास्त्रीय गायक व संगीतकार जितेन्द्रियम देवांगन हैं, सितार, मुरली, तबला और अनेक वाद्य यंत्रों के मेल ने इस भक्ति गीत को रसमयी बना दिया जिनके संगीतकार जितेन्द्रियम देवांगन भी आमापारा राजिम के रहने वाले हैं जो अब रायपुर में आलाप म्यूजिक स्टूडियो के संचालक हैं। जब गायन, वादन और नृत्य का मेल हुआ उसके बाद T-Series में लॉन्च्ड सभी कलाकारों की प्रस्तुति अब हमारे सामने है। शास्त्रीय नृत्यों की पूर्ण तैयारी व प्रैक्टिस नृत्य शिक्षक तरूण कूर्म द्वारा चक्रप्रिया नृत्य केंद्र रायपुर में कराया गया था। व अभिनय में शिवांश कूर्म व पलक तिवारी मुख्य हैं, कल संगीतकार जितेन्द्रियम व पदमा देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी देवी देवताओं को समर्पित कर अलग अलग गीत संगीत व वीडियो तैयार करके T-Series, Saregama, Zee Music, Tips, Venus जैसे नामीगिरामी कम्पनी से अपने क्षेत्र के कलाकारों को साथ मे लेकर भविष्य में भी कार्य करते रहेंगे और अपने छतीसगढ़ का नाम विश्वपटल पर स्थापित करेंगे आगामी प्रस्तुति बॉलीवुड पार्श्वगायिका अनुराधा पौडवाल जी, किशन देवांगन व फागु तारक की राजीव लोचन के अमर कहानी गीत की रिलीज के लिए तैयार है।