Kaljug Ke Kishan

जैसा कि पूरे आप सभी को पता है कि इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 11 और 12 अगस्त को दो दिनों तक मनाया जा रहा है। इस बीच छत्तीसगढ़ के दो कलाकारों संतोष सारथी और संदीप त्रिपाठी की बेहतरीन अदाकारी से सजी एक छत्तीसगढ़ी लघु फिल्म कलजुग के किशन रिलीज हुआ है। ये लघु फिल्म आपके दिल को छू लेगा, ये हमारा दावा है। कलजुग के किशन में आज के युग में भी कृष्ण और सुदामा जैसी दोस्त की बातें दिखाई गई है। फिल्म में दिखाया गया है कि संकट के समय एक अमीर दोस्त अपने बचपन के दोस्त की बिना मदद मांगे ही कैसे दिल की बात को समझ जाता है और उसके समस्या का समाधान करता है। एक छोटे से लघु फिल्म में दोस्त और उसकी दोस्ती को बहुत ही सुंदर ढंग से पिरोया गया है। बस, इतना ही बाकी कहानी और जानने के लिए आप ये लघु फिल्म देख सकते हैं…

वैसे आपको बता दें कि इस फिल्म के निर्माता संतोष सारथी ही हैं। और अन्य कलाकारों की बात करें तो इसमें संतोष सारथी, संदीप त्रिपाठी के साथ ही शेखर चौहान, रिंकी सिंह और वंदना कोसले नजर आएंगे।

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं सीजीफिल्म.इन लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही सीजीफिल्म.इन की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। सीजीफिल्म.इन से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…