confrence

चल हट कोनो देख लिही : शूटिंग मेंं करीब 53 दिन लगे : निर्माता छोटेलाल साहू

CGFilm.in | चल हट कोनो देख लिही फिल्म के निर्माता  छोटेलाल साहू ने भिलाई में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि इस फिल्म के निर्माण में करीब डेढ़ करोड़ रुपए लागत आया है और शूटिंग मेंं करीब 53 दिन लगे। इसमें  नया रायपुर, धमतरी, शिवरीनारायण सहित अन्य मनमोहक स्थानों पर फिल्माया गया है।

आपको बता दें कि चल हट कोनो देख लिही आगामी 13 मई से पूरे छत्तीसगढ में एक साथ प्रदर्शित होने जा रही है। यह फिल्म प्रदर्शन के पहले ही रिकार्ड तोड़ रही है, क्येांकि एक साथ पूरे छत्तीसगढ में 60 सिनेमाघरों व पीवीआर व मल्टीप्लेक्स में लगने जा रही है, जबकि एक साथ हिन्दी फिल्मों को भी एक ही तिथि को इतना स्क्रीन नहीं मिल पाता है। मोर छहंइा भुइंया से लेकर हंस झन पगली फंस जाबे तक लगातार सिल्वर जुबली फिल्म देने वाले प्रसिद्ध निर्देशक सतीश जैन द्वारा निर्देशित इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। 

टीप:- 

जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।

कोशिश :

इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की… Cgfilm.in

Connect with us:


Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmIn