Chatiya Matiya

CGFilm.in | छत्तीसगढ़ी शार्ट फिल्मों की कड़ी एक और छत्तीसगढ़ी शार्ट फिल्म चटिया मटिया लेकर आए हैं युवा प्रोडूसर वैभव निर्वाणी। करीब 17 मिनट की थ्रिलर और सस्पेंस से भरी इस फिल्म के निर्देशक है आकाश झा । इस फिल्म का संगीत पक्ष काफी शानदार है। फिल्म की शुरूआत बच्चों की कहानी से शुरू होती है और धीरे-धीरे ये फिल्म आगे बढ़ते जाती है। इस फिल्म की कहानी वैभव निर्वाणी का है। फिल्म के बारे में सीजीफिल्म.इन से चर्चा करते हुए बताया कि यह फिल्म हाल ही रिलीज हुआ है, इसे आप यू-ट्यूब के चैनल पर देख सकते हैं। फिल्म की शूटिंग राजनांदगांव में की गई है। फिल्म के सारे पात्रों ने इसमें बखूबी अभिनय किया है। मुझे विश्वास है कि ये फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। वैभव बताते हैं कि आगे वे और भी शार्ट फिल्में दर्शकों के लिए लेकर आएंगे।

वैसे आपको बता दें कि चटिया मटिया के प्रोड्यूसर वैभव निर्वाणी हैं । निर्देशक आकाश झा । कैमरा नवीन साहू , अरमान साहू, रवि सोनवाणी, टीकम सिन्हा और राजा साहू का है । एडिटर ऋषि राव हैं । बाल कलाकारों में आदविक निर्वाणी, धानी शर्मा, प्रियोम शर्मा, आदिया निर्वाणी शामिल हैं। फिल्म में एक और किरदार है, हर्ष कुमार बिन्दु। उन्होने कई छत्तिसगढ़ी गाने लिखे हैं। इसमे महुआ झरे रे … गीत काफी लोकप्रिय है। फिल्म मे चमन के किरदार मे वैभव निर्वाणी, मटिया के रोल मे रोशन साहू और चटिया की भूमिका मे विकास जामुरकर नजर आएंगे। इस फिल्म को मिलाकर म्युजिकल थ्रिलर कहा जाए तो उपयुक्त होगा। इसलिए एक बार जरूर ये फिल्म देखें।