CGFilm – शिवनरेश केशरवानी जी की बहुचर्चित फिल्म एक और लव स्टोरी 12 फरवरी को रिलीज होने वाली है। निर्माता रवि शुक्ला और शिवनरेश केशरवानी फिल्म को लेकर पूरी तरह आशान्वित है कि ये फिल्म दर्शकों को जरूर टॉकीज तक खींच लाने में पूरी तरह कामयाब होगी। आपको बता दें कि एक और लव स्टोरी एक बेहतरीन प्रेम कहानी पर बनी शुद्ध पारिवारिक फिल्म है। इस फिल्म में कुल 5 गाने हैं। गानों की शूटिंग भी छत्तीसगढ़ में ही हुई है। एक गाना बस ही भुवनेश्वर (ओडिशा) में कम्पीलट किया गया है। इसके दो गाने पिया रे…जिया रे… और नैना ले…नैना ले… यू-ट्यूब पर पहले ही धूम मचा रहे है । फिल्म में गानों को स्वर दिया है मशहूर गायक अनुराग शर्मा और अनुपमा मिश्रा अवं फिल्म के गाने में श्रद्धा मंडल और रोशन वैष्णव की आवाज भी सुनाई देगी। संगीत रोशन व परमानन्द वैष्णव का है।
एक और लव स्टोरी में सुपर स्टार मन कुरैशी व टिवंकल की जोड़ी के साथ और साथ में पुष्पेंद्र सिंह, धर्मेंद्र चौबे, संजू साहू ,सरला सेन, अजय पटेल, गायत्री निषाद, कीर्ति प्रकाश जायसवाल, मनीषा वर्मा, पूजा देवांगन, कौशल उपाध्याय, सनम परवीन, प्रज्ञा विशवकर्मा जैसे मंजे हुये बेहतरीन कलाकारों की अभिनय क्षमता दिखाई देगी, कैमरा-मैन तोरण राजपूत एवं सिद्धार्थ सिंह राजपूत, कोरिओग्राफर निशांत उपाधय एवं आर बापी साहू है। फिल्म में एक्शन जॉनसन अरुण (तंबी) ने किया है।