दुल्हिन उही जउन पिया मन भाय

CGfilm.in आस्क इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फ़िल्म “दुल्हिन उही जउन पिया मन भाय”  जिसके निर्माता पवन तातेड हैं बहुत ही खूबसूरत और मनोरंजन फिल्म को रुपहले पर्दे पर आगामी माह 14 जुलाई को प्रदेश के लगभग सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
इसके पहले पवन तातेड ने हिन्दी और छत्तीसगडी फ़िल्में रिलीज़ कर चुके है पवन तातेड  २०१३ से फ़िल्म लाइन से काफ़ी  लगाव रहा है। पवन तातेङ ने इससे पहले पिछ्ले वर्ष बहुचर्चित फिल्म मै दिया तै मोर बाती का भी निर्माण किया था।
वे बड़ी बारिकी से स्क्रिप्ट को पड़ते सुनते है और फ़िल्म निर्माण की बारीकियों को समझ कर फ़िल्म निर्माण करते रहे है इस फिल्म कि खास बात है कि छत्तीसगढ़ के खुबसूरत लोकेशन पर शूट किया है और बड़े ही खूबसूरती से फिल्माया गया है।
छत्तीसगढ़ी परंपरा और रीति-रिवाज संस्कृति को दिखाया गया है। इस फिल्म में बहुत ही शानदार गीत संगीत है जिसे लोग बहुत प्यार दे रहे हैं और खुब रील्स वीडियो बनाएं जा रहें हैं।
इस फिल्म एक खास बात है हीरो और हीरोइन मन कुरैशी और सोनाली सहारे कि यह दोनों कि जोड़ी को दर्शक खुब पसंद करते हैं और इनकी एक फिल्म और आई थी जो कि सुपरहिट चली थी।
इस फिल्म के अन्य कलाकार कि बात करें तो छत्तीसगढ़ के दिग्गज कलाकारों कि लिस्ट है जो सिनेमा हॉल में उनका गज़ब का परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा। यह फिल्म पुरी तरह से पैसा वसूल फिल्म जिसको दर्शको द्वारा काफी पसंद किया जाएगा।


फिल्म- दुल्हिन उही जउन पिया मन भाय
निर्माता – पवन तातेड़, रौशन सिंह, दीपक सिंह क्षत्रिय
निर्देशक – शिवनरेश केशरवानी,
सह निर्देशक – रतन कुमार
कैमरा – सिद्धार्थ सिंह राजपूत
म्यूजिक – रोशन वैष्णव
गीत – कृष के. रामटेके, शिवम्, राजनकर, शुभम् साहू
स्वर- अनुपमा मिश्रा, अनुराग शर्मा, सुनील सोनी, रोशन वैष्णव
अरेंजर-  प्रफुल्ल बेहरा (कटक)
आडियोग्राफी – मिलन स्टूडियो (कटक)
फाइट मास्टर – दिप्पू एंड आलोक ग्रुप (कटक)
लाइट – बापी लाइट (कटक)
मेकअप – आलेख जेना
कोरियोग्राफर – निशान्त उपाध्याय, अजय पाण्डेय
सह कोरियोग्राफर – योगिता जांगडे, संजू तांडी
कहानी पटकथा संवाद – कृष के. रामटेके
बीजी.एम – नावा ज्योती (कटक)
पोस्ट प्रोडक्शन – केशरवानी फिल्म प्रोडक्शन बिलासपुर
एडिटर – शिवनरेश केशरवानी
कास्ट्यूम – पुरुषोत्तम मोहालिक
कॉस्ट्यूम डिजाइनर – शिवनरेश केशरवानी
डबिंग आर्टिस्ट – जयंती मनहर, ब्रिजेश कमल
प्रोडक्शन ब्वाय – देव, टिकेश, रवि, रोहित
आर्ट डारेक्टर – युवराज साहू, करीम उल्ला
प्रोडक्शन – मोहन बापी साहू
कलाकार – मन कुरैशी, सोनाली सहारे, हर्ष चन्द्रा, रिचा शर्मा, श्री पान्डेय, सुजाता कर्ष, उपासना वैष्णव, सरला सेन, दिव्या नागदेव, सोना मानिकपुरी, शशिता साहू, भारती धुरी, मात्रिका, अंश केशरवानी, धर्मेन्द्र चौबे, पुष्पेन्द्र सिंह, संतोष सारथी, अजय पटेल, अंशुल अवस्थी, शैलेन्द्र भट्ट, संतोष निषाद,  दीपक सिंह, राजकुमार, अजय यदू, लता राही।